IND vs PAK Asia Cup 2023: बता दें कि भारत ने 1984, 1988, 1990, 1995, 2010 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था.
Trending Photos
India vs Pakistan, IND vs PAK Asia Cup 2023 Head to Head Record: एशिया कप 2023 का अगला मैच यानी भारत बनाम पाकिस्तान शनिवार (2 सितंबर 2023) को श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. बता दें कि अब तक एशिया कप के इतिहास में भारत का पलड़ा भारी रहा है.
बात करें एशिया कप में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान वनडे मैचों की तो दोनों टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले गए हैं जिनमें से कुल 7 मैच भारत ने जीते हैं जब्कि 5 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं और 1 मैच का नतीजा नहीं आया है.
अगर बात करें वनडे इंटरनेशनल के इतिहास की बात करें तो भारत और पाकिस्तान ने कुल 132 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 55 मैच जीते हैं तो वहीं पाकिस्तान ने 73 मैच अपने नाम किए हैं और चार मैच ड्रा रहे हैं.
बता दें कि भारत ने 1984, 1988, 1990, 1995, 2010 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने साल 2000 और 2008 में एशिया कप जीता था.
अब भारत और पकिस्तान 14वीं बार 2 सितंबर 2023, शनिवार को एक बार फिर आमने-सामने होगी और यह मैच श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाएगा। जहां भारत की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम कर रहे हैं, जिन्होंने एशिया कप 2023 के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था.
हालांकि भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर घने बादल छाए हुए हैं और ऐसे में बताया जा रहा है कि बारिश के कारण मैच रद्द हो सकता है.
यह भी पढ़ें: India vs Pakistan, Asia Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर फिर सकता है पानी!
(For more news apart from India vs Pakistan, IND vs PAK Asia Cup 2023 Head to Head Record, stay tuned to Zee PHH)