रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नए कीमतें जारी की जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में वैट, डीलर कमीशन, एक्साइज ड्यूटी के साथ और भी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है.
Trending Photos
Petrol Diesel CNG Price: सरकारी तेल कंपनियों (indian oil company) ने 30 मई को पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें (petrol diesel rate) जारी कर दी हैं. बीती 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी (petrol diesel excise duty) कम करने के बाद से वाहन ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, सीएनजी (Compressed natural gas) की बात की जाए तो गैस (CNG) पर 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत करीब 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. यहां जानें क्या है पेट्रोल डीजल का दाम?
ये है आज का भाव
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 रुपये प्रति लीटर 89.62 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ 96.57 रुपये प्रति लीटर 89.76 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम 97.18 रुपये प्रति लीटर 90.05 रुपये प्रति लीटर
नोएडा 96.57 रुपये प्रति लीटर 89.96 रुपये प्रति लीटर
जयपुर 108.48 रुपये प्रति लीटर 93.72 रुपये प्रति लीटर
मुंबई 111.35 रुपये प्रति लीटर 97.28 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई 102.63 रुपये प्रति लीटर 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता 106.03 रुपये प्रति लीटर 92.76 रुपये प्रति लीटर
जयपुर 108.48 रुपये प्रति लीटर 93.72 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ 96.20 रुपये प्रति लीटर 96.52 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें- horoscope 28 may 2022: आज इन दो राशि के जातक रहें सावधान, हो सकता है बड़ा नुकसान
रोज सुबह 6 बजे जारी होती हैं नई कीमतें
बता दें, रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नए कीमतें जारी की जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में वैट, डीलर कमीशन, एक्साइज ड्यूटी के साथ और भी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है.
ऐसे जान सकते हैं ताजा रेट
आप पेट्रोल-डीजल के रेट एक SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबेर पर भेजकर ताजा कीमत पता कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV