Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2489336
photoDetails0hindi

Diwali Rangoli design 2024: इस दीवाली अपने घर पर बनाएं ये आसान और खूबसूरत रंगोली डिजाइन

Diwali Rangoli design 2024: दीवाली की तैयारियों में हर कोई लगा हुआ है. दरअसल दीवाली आने में कुछ दिन ही रह गए है. ऐसे में कोई अपने घर को रंग करवा रहा होता है तो कोई अपने घर फूलों और रंगोलियों से सजा रहा होता है.

Peacock Rangoli

1/6
Peacock Rangoli

रंगोली में आप मोर की रंगोली बना सकते है यह रंगोली आपके घर की शोभा बढ़ा देंगे जिससे सभी आपके घर की वाह- वाही करेंगे. 

Rangoli with flowers

2/6
Rangoli with flowers

अगर कुछ अलग और युनिक करना चाहते है तो रंगो की जगह फूलों का इस्तेमाल करके रंगोली बना सकते है. फूलों की रंगोली आपके पूरे घर बहुत ही सुंदर और फूलों से महका देगी. रंगोली के लिए आप गुलाब और गेंदे के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Simple Design

3/6
Simple Design

अगर ज्यादा ताम-झाम नहीं करना चाहते तो इन सिंपल डिजाइन से भी आपका घर बेहद खूबसूरत और सुंदर लग सकता है.

 

Rice Rangoli

4/6
Rice Rangoli

आप चावल का इस्तेमाल कर सकते है. रंगोली बनाने में चावल को रंगो में मिलाकर आप रंगोली को अपने घर के आंगन में सजा सकते है.

Flour Rangoli

5/6
Flour Rangoli

अगर आपने कभी आटे की रंगोली नहीं बनाई तो इस बार आटे और रंगो के साथ अपने घर को सजाएं.

Semolina Rangoli

6/6
Semolina Rangoli

आप रंगोली बनाने के लिए सूजी का इस्तेमाल भी कर सकते है, इससे आपकी रंगोली में चार- चांद लग जाएंगे.