Dr APJ Abdul Kalam: आज देश के महान विचारक और 11वें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि है. पूरा देश आज भी उनके विचारों से विचारों से प्रेरित होता है. हर युवा उनके संघर्ष भरे जीवन और सफलता से प्रेरणा लेता है. ऐसे में यहां जानें उनके कुछ विचारों के बारे में.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को भारत के तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था. 27 जुलाई 2015 को 83 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
शुरुआती दिनों में अब्दुल कलाम का जीवन संघर्ष भरा बीता. उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी. ऐसे में अपना घर खर्च चलाने के लिए उन्हें अखबार तक बेचना पड़ा.
एपीजे अब्दुल कलाम को पढ़ाई करना काफी पसंद था. शिक्षा से लगाव होना ही था कि वह देश के महान राष्ट्रपति बने.
एपीजे अब्दुल कलाम ने देश की रक्षा में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने विकास संगठन (DRDO) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ मिलकर काम किया, जिसकी वजह से उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जाना जाने लगा.
अब्दुल कलाम ने भारत को विश्न शक्ति बनाने के लिए परमाणु परीक्षणों में से एक पोखरण-II में केंद्रीय भूमिका निभाई थी. इसके अलावा रक्षा क्षेत्र को आगे लाने के लिए भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण वाहन टेक्नोलॉजी का विकास किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़