Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2301650
photoDetails0hindi

International Yoga Day 2024: भारत ही नहीं विदेश में भी योग दिवस का भारी उत्साह, सेना के जवानों से लेकर सब ने किया योग, देखें फोटोज

International Day Of Yoga photos: आज देश भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. भारत से लेकर अमेरिका तक हर तरफ लोगों में एक अलग ही उत्साह आज देखने को मिल रहा है. आज हर तरफ से सेना के जवानों और सीनीयर नेताओ की योग करते की तस्वीरें सामने आ रही है. देखे खूबसूरत फोटोज 

Indian Army officers perform Yoga

1/7
Indian Army officers perform Yoga

हर साल 21 जून के दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस बार भी शुक्रवार 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है. देखे हर तरफ योग दिवस का जोश, देखे तस्वीरें 

 

Prime Minister Narendra Modi leads a Yoga in Srinagar

2/7
 Prime Minister Narendra Modi leads a Yoga in Srinagar

बारिश के कारण पीएम मोदी SKICC के हॉल में योग किया.  PM मोदी के साथ 50 लोग योग कर रहे हैं.  हॉल के बाहर 7 हजार लोग मौजूद हैं, जो PM के साथ-साथ योगासन कर रहे हैं. 

 

Indian Army officers perform Yoga

3/7
Indian Army officers perform Yoga

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अधिकारी योगाभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे है. 

ITBP personnel perform Yoga at Sikkim

4/7
ITBP personnel perform Yoga at  Sikkim

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आईटीबीपी के जवान सिक्किम के मुगुथांग सब सेक्टर में 15,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर योगाभ्यास करते हुए नज़र आए है.

BSF Jawan At Attari-Wagah Amritsar

5/7
BSF Jawan At Attari-Wagah Amritsar

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अटारी वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ की ओर से भी योग दिवस मनाया गया, जिसमें ब्रिगेडियर पवन बजाज ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को योग कराया. ब्रिगेडियर ने कहा कि देश को स्वस्थ रहने की जरूरत है, देश का हर बच्चा और युवा स्वस्थ रहे, हमें योग करना चाहिए.

 

Solstice at Times Square

6/7
Solstice at Times Square

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर टाइम्स स्क्वायर पर सोल्स्टिस ने न्यूयॉर्क शहर में योग के प्रति उत्साह देखने को मिला है.

Celebrations of the International Day of Yoga in Japan

7/7
Celebrations of the International Day of Yoga in Japan

जापान में भारतीय दूतावास द्वारा त्सुकिजी होंगवानजी मंदिर में आयोजित 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में जापानी नेतृत्व, राजनयिकों, योग प्रेमियों और जापान में भारत के मित्रों की भारी भागीदारी देखी गई