Winter Outfits: मौसम के अनुसार हमारे आउटफिट भी बदल जाते है और अब सर्दियों का सीजन शुरु हो रहा है तो हमारे आउटफिट भी मौसम के अनुसार बदल जाएंगे. मौसम के बदलते ही हमारे वॉर्डरोब से विंटर वियर्स के कपड़े निकलने शुरु हो जाते है. ऐसे में इस मौसम में कॉलेज गर्ल्स के लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं क्योंकि उन्हें कंफ्यूजन रहती है कि विंटर सीजन में कैसे फैशनेबल और स्टाइलिश दिखें तो आज हम बताएंगे कि आप कैसे अपने विंटर लुक को बनाए यूनिक और स्टाइलिश ताकि हर दिन आपका अंदाज सबसे अलग नजर आए.
इस विंटर सीजन में आप अट्रेक्टिव दिखने के लिए वूलन स्कर्ट को गर्म वार्मर के साथ पहन सकती है. कॉलेज गर्ल्स के लिए ये बेस्ट ऑप्शंस है क्योंकि ये दिखने में बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी लगता है.
अगर आपको अपने ऑउटफिट को स्टाइल करना पसंद है तो आप ट्रेंच कोट ट्राई कर सकती हैं. बस एक वार्मर या गर्म कपड़े को अंदर पहने और उसे ट्रेंच कोट से कवर करें. इससे आप क्लासी और एलिगेंट दिखेंगी. आप इसको दूसरे वार्मर के साथ भी रिपीट सकती हैं.
बूट्स का ऑप्शन सबसे बेस्ट है इसे आप किसी भी ऑउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं और हर ड्रेस के साथ इनका लुक बेहद एलिगेंट लगता है. आप इसे जींस, बॉडीकॉन ड्रेस, स्कर्ट, या किसी शॉर्ट ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं. ये अलग-अलग स्टाइल और डिजाइन में बाजार में आसानी से मिल जाते हैं.
मफलर कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए अच्छा ऑप्शन है यह आपके लुक को एनहान्स करती है और सभी ऑउटफिट के साथ पेयर कर सकती है. सर्दियों में मफलर तो हर कोई पहन सकता है लेकिन अगर आप इसे अच्छे से पेयर और स्टाइल करेगे तो यह आपकी लुक को एलिगेंट और क्लासी बना देगा.
हर लड़की अलग दिखने की चाह में अलग-अलग ट्रैंड्स के कपड़े जरूर ट्राई करती हैं. कॉलेज गर्ल्स में लेदर जैकेट्स का क्रेज सबसे ज्यादा देखा जात है. ये एक वर्सेटाइल और टाइमलेस फैशन है जिसे किसी भी इवेंट्स पर पहना जा सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़