Weather update: मानसून का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन से देश के कई हिस्सों में झमाझम होगी बारिश
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1232301

Weather update: मानसून का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन से देश के कई हिस्सों में झमाझम होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घटों में  तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश संभव है.    

photo

चंडीगढ़- मानसून का इंतजार अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. पिछले महीने के अंत में शुरू हुआ मानसून राजधानी दिल्ली में दस्तक देने वाला है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 27 जून को मानसून दिल्ली पहुंच जाएगा. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार मानसून देरी से आया है, लेकिन भीषण गर्मी से कई राज्यों को अब राहत मिलेगी.

अगले 24 घटों में यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घटों में  तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश संभव है.    

उत्तर भारत का हाल 
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 27 जून से पहले बारिश की कोई संभावना नही है. आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सिय तक जा सकता है. साथ ही उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश के कोई आसार नही है. 

 हिमाचल प्रदेश का मौसम

प्रदेश में आज और कल मौसम साफ रहेगा. शुक्रवार को खिली धुप के कारण प्रदेश भर के अधिकतम तापमान में बढोतरी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 जून को प्रदेश में बारिश होने के आसार है.  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 28 जून के बाद ही प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने का पूर्वानुमान जताया है.

Trending news