videoDetails0hindi
अमृतसर का फेमस कंपनी बाघ बना जुए का अड्डा, शरेआम सट्टा लगा रहे हैं जुए बाज़
पंजाब के अमृतसर का फेमस कंपनी बाघ जुए का अड्डा बनता नज़र आ रहा है. यहां शरेआम जुए बाज़ सट्टा लगाते दिख रहे है. कंपनी बाघ लोगों के सैर करने के लिए बनाया गया था. यहां बूढ़े बज़ुर्ग, काम से छुटी के बाद कई बड़े अधिकारी सैर करते है और बच्चे क्रिकट खेलने आते है. प्रसाशन के नाक थले शरेआम कंम्पनी बाघ में जुआ चल रहा है जिसका वीडियो आप देख सकते हैं.