videoDetails0hindi
Viral Video: दिल्ली के धौला कुआं में DTC Bus का ब्रेक हुआ फेल, सीधा Subway में जा घुसी बस
Viral Video: दिल्ली के धौला कुआं से डीटीसी बस के हुए एक हादसे का वीडियो सामने आ रहा है. दिल्ली के नारायणा इलाके में डीटीसी बस एक कार को टक्कर से बचाने के कारण सबवे से टकरा गई. डीटीसी बस का ब्रेक फेल होने की वजह से इसमें तीन लोग ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल घायल हो गए लेकिन बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित हैं.