Weather Update: हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में शीतलहर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है. जहां पिछले कई दिनों से अधिकांश हिस्सों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है, वहीं अधिकतम तापमान में भी पिछले एक सप्ताह से तेजी से गिरावट देखी गई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अलग-अलग जगह अलर्ट जारी किया जा चुका है. वहीं, लाहौल स्पीति में बर्फबारी शुरू हो गई है स्थानीय लोगों व पर्यटकों को हिदायत दी जाती है की वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें, केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें तथा जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान की ओर प्रस्थान करें.