Video: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी. वहीं बजट सत्र के आयोजन से पहले 15 फरवरी तक सरकार ने जनता से उनके सुझाव मांगे है. गौरतलब है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के बजट को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं और प्रदेश की जनता को ईमेल व पत्र के जरिए अपने सुझाव भेजने की अपील की है. प्रदेश सरकार की इस पेशकश के बीच बिलासपुर की जनता को कांग्रेस सरकार के पहले बजट से काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं.