Video: कांगड़ा के मुख्य डाकघर के पास आज सुबह एक मारुति कार में अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. बता दें, कार चालक जब किसी काम से कहीं जा रहा था, तो कांगड़ा के डागर के समीप अचानक कार में स्पार्किंग हुई. ऐसे में तुरंत कार में भयंकर आग लग गई. हालांकि, कार चालक ने तुरंत चतुराई दिखाते हुए कार से बाहर निकल कर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. वहीं शख्स ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया.