Kulhad Pizza Couple Viral MMS Video Latest News in Hindi, Two Girls Arrested So Far: जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पीज़ा कपल की विवादित वीडियो के मामले को लेकर अभी तक की करवाई को लेकर एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि इस केस में अभी तक दो लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन टेक्निकल तौर पर कुछ रिपोर्टर्स अभी आनी बाकी है और लगातार इस मामले में इन्वेस्टिगेशन की जा रही है.