Tornado In Punjab: पंजाब में जहां एक तरफ बाढ़ और बारिश ने कहर बरसा रखा है तो वहीं दूसरी ओर अब बवंडर अपना रंग दिने भी अपना कहर बरसा दिया है. बवंडर के कारण फिरोजपुर के नत्थूवाला, हरिपुर और आसपास के गांवों में खेतों में खड़े पेड़, बिजली के खंभे, जानवरों के लिए बने शेड को नुकसान पहुंचा है. लोगों ने कहा है कि पंजाब पर कुदरत कहर बरपा रही है और तबाही का ऐसा मंजर उन्होंने पहले कभी नहीं देखा, आप भी देखें वीडियो..