लफ्जों में समेटा कश्मीर और बंटवारे का दर्द; जानें कश्मीरी लाल जाकिर के बारे में सब कुछ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2408229

लफ्जों में समेटा कश्मीर और बंटवारे का दर्द; जानें कश्मीरी लाल जाकिर के बारे में सब कुछ

Kashmiri Lal Zakir: कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले जाने-माने शायर और अदीब जाकिर ने कश्मीर के लिए बेहतरीन कहानियां लिखी हैं. उन्होंने मजदूरों और बड़ों के लिए तालीम की वकालत की. उन्होंने नौजवानों को रोजगार देने के लिए कदम उठाए.

लफ्जों में समेटा कश्मीर और बंटवारे का दर्द; जानें कश्मीरी लाल जाकिर के बारे में सब कुछ

Kashmiri Lal Zakir: इंसान शुरू से अपने मन की बात कहने को आतुर रहा है. इसके लिए उसने कभी तस्वीर बनाई, कभी कलम से कागज पर लिखा, तो कभी दीन-दुखियों की सेवा की. मन की व्याकुलता और संवदेनशीलता तब खूब पनपती है, जब उसे शांत और अच्छा माहौल मिले. मन के ऐसे ही एक तरंग का नाम है, कश्मीरी लाल जाकिर. जिनकी कलम में दम था और समाज के लिए कुछ करने की ख्वाहिश भी खूब थी.

जाकिर की किताबें
जाने-माने लेखक और साहित्यकार कश्मीरी लाल जाकिर हरियाणा उर्दू अकादमी के सचिव रहे और भारत सरकार के साथ कई निजी संस्थाओं को अपनी सेवाएं दीं. उनकी पैदाइश 7 अप्रैल 1919 को पश्चिमी पंजाब के बेगाबनियान गांव में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है. कश्मीरी लाल जाकिर की शुरुआती शिक्षा रियासत पुंछ और श्रीनगर के स्कूलों में हुई. इसके बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से बीए और एमए किया. करीब 80 किताबें लिखी, जिनमें नावेल, नाटक, छोटी कहानियां हैं. उन्होंने प्रौढ़ शिक्षा, मजदूरों की तालीम, पर्यावरण और जनसंख्या शिक्षा पर भी कई किताबें लिखी. इनमें 'खजुराहो की एक रात', 'जाकिर की तीन कहानियां', 'हथेली पर सूरज', 'अंगूठे का निशान', 'उदास शाम के आखिरी लम्हे' समेत कई मशहूर किताबें हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि अगर वह कलमकार नहीं होते तो देश सेवा के लिए आर्मी में शामिल हो जाते.

लोगों के लिए काम किया
प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कश्मीरी लाल जाकिर ने केंद्र शासित प्रदेश चडीगढ़ की एक झुग्गी बस्ती को शिक्षा प्रसारण अभियान के लिए गोद भी लिया था. इसके अलावा उन्होंने नौजवानों में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए करियर संबंधी मार्ग दर्शन के साथ-साथ जरूरी मदद भी दी थी. कश्मीरी लाल जाकिर भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की संस्था 'श्रमिक विद्यापीठ' के अध्यक्ष भी रहे और इस नाते बेरोजगार नौजवानों की मदद भी करते थे. आज भी कई लोग ऐसे हैं, जो उनकी लेखनी से मुतासिर हैं और उनकी निजी जिंदगी से प्रेरित हैं.

यह भी पढ़ें: "शबनम हूं, जल रहा हूं शरारों के शहर में", सलाम मछली शहरी के शेर

इनामों से नवाजे गए
हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में लिखने वाले कश्मीरी लाल जाकिर को कई जाने-माने पुरस्कारों और सम्मानों से नवाजा जा चुका है. साल 1986 में उन्हें भारत के राष्ट्रपति ने 'गालिब सम्मान' दिया. 1991 में 'अंतरर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस' पर प्रख्यात 'राष्ट्रीय नेहरू शिक्षा सम्मान' दिया गया. साहित्य और समाजसेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संघशासित क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर खास तौर से सम्मानित किया गया. कश्मीरी लाल जाकिर ने दहेज प्रथा, बंधुआ मजदूरी, महिला समस्या और राष्ट्रीय एकता जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अपनी लेखिनी का बारीकी और आध्यात्मिक प्रयोग भी किया. उनकी कई पुस्तकें भारतीय भाषाओं में ही नहीं, बल्कि विदेशी भाषाओं में अनुवादित हुईं.

शायर से कथाकार
जाकिर ने अपनी साहित्यिक सफर की शुरूआत तो शायरी से की थी. मगर, धीरे-धीरे वह कथा लिखने लगे. विभाजन के बाद देश में भड़की हिंसा और घाटी की दर्दनाक स्थिति ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया. जिसके बाद उन्होंने अपनी पीड़ा को कहानियों का अहम हिस्सा बनाया. उनकी पुस्तकें 'जब कश्मीर जल रहा था', 'खून फिर खून है', 'एक लड़की भटकी हुई' उसी रचनात्मक पीड़ा की अभिव्यक्ति है.

कम वक्त मिला
उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का कम ही मौका मिलता था. उन्होंने कला जगत की कई महान हस्तियों के बीच रहकर अविस्मरणीय पलों को जीया और कई दोस्त बनाएं. कश्मीरी लाल जाकिर को हरियाणा सरकार ने 'फ़ख़्र-ए-हरियाणा' सम्मान से नवाजा. इसके अलावा भारत सरकार ने उन्हें भारतीय साहित्य में योगदान के लिए 2006 में चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया था. कश्मीरी लाल जाकिर का 31 अगस्त 2016 को 97 साल की उम्र में निधन हो गया था.

Trending news