B'Day Spl: कातिल मुस्कान, शोएब अख्तर की गेंद पर छक्का और फिर IPL में पहली हैट्रिक, ऐसा रहा लक्ष्मीपति बालाजी का करियर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2448233

B'Day Spl: कातिल मुस्कान, शोएब अख्तर की गेंद पर छक्का और फिर IPL में पहली हैट्रिक, ऐसा रहा लक्ष्मीपति बालाजी का करियर

Lakshmipathy Balaji Birtday:  भारत के लिए 74 विकेट लेने वाले पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपती बालाजी आज अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपनी कातिल मुस्कान से करोड़ो पाकिस्तानियों का दिल जीतने वाले बालाजी ने अपने क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा सुर्खियां पाकिस्तान दौरे पर खूंखार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंद पर छक्का लगाकर बटोरी थीं. इसके बाद उन्होंने ब्लू जर्सी पहनकर देश के लिए कई मैचों में गेंद से अहम भूमिक निभाई. आज हम इस खास स्टोरी में बालाजी द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड और उनके क्रिकेट करियर के बारे में बताएंगे.

B'Day Spl: कातिल मुस्कान, शोएब अख्तर की गेंद पर छक्का और फिर IPL में पहली हैट्रिक, ऐसा रहा लक्ष्मीपति बालाजी का करियर

Lakshmipathy Balaji Birtday: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी आज यानी 27 सितंबर को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. भारत के पूर्व स्विंग स्टार बालाजी उन गेंदबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में जाकर अपनी खरनाक स्विंग से पाकिस्तानी बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर दिया था. लेकिन इससे कहीं ज्यादा उन्हें शोहरत विश्व के खूंखार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंद पर छक्का लगाने से मिली. इतना ही नहीं वो विश्व की सबसे बड़ी लीग आपीईएल (IPL) में पहला हैट्रिक विकेट लेने का भी कारनामा किया. बालाजी के जन्मदिन के खास मौके पर हम इस स्टोरी में उनके द्वारा बनाए गए कुछ खास रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, तो आईए जानते हैं.... 

साल 2004 में टीम इंडिया पड़ोसी देश पाकिस्‍तान के दौरे पर गई थी. भारतीय टीम की अगुआई सौरव गांगुली कर रहे थे. दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम पाकिस्‍तान का दौरा कर रही थी. इस दौरे पर भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने पहले 5 मैचों की वनडे सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया.  इसके बाद खेली गई टेस्‍ट सीरीज पर भी भारतीय टीम का ही कब्‍जा हुआ. सौरव गांगुली की टीम ने रेड बॉल की यह सीरीज 2-1 से जीती थी. इस सीरीज ने भारत लक्ष्मीपति बालाजी के रूप में नया स्टार दिया. अपने कातिल मुस्‍कान के लिए मशहूर हुए बालाजी ने इस सीरीज में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंद छक्का जड़कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि छक्का लगाते वक्त उनका टूट गया था. 
 
जब बालाजी ने अपनी मुस्कान से जीत लिया करोड़ों पाकिस्तानियों का दिल 
27 सितंबर 1981 को तमिलनाडु के मद्रास (अब चेन्नई  ) में जन्मे बालाजी को उनकी गेंदबाजी के अलावा शोएब अख्तर की गेंद मारे गए छक्के के लिए ज्यादा याद किया जाता है. बालाजी पाकिस्‍तान दौरे पर काफी चर्चा में रहे थे. उन्होंने इस सीरीज में बल्‍ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था. खास बात यह है कि शोएब अख्‍तर की बिजली जैसी से तेज रफ्तार गेंदबाजी पर भी बालाजी ने गगनचुंबी छक्‍का ठोक दिया था. छक्‍का खाने के बाद अख्‍तर काफी गुस्‍से में लग नजर आ रहे थे. वहीं, बालाजी अपनी मुस्‍कान से लोगों का दिल जीत रहे थे. वनडे सीरीज में बालाजी ने टोटल 45 रन बनाए, जिसमें से उनके बल्ले से 36 रन बाउंड्री से आए थे.

ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
अब से कुछ घंटे बाद 43 साल के होने जा रहे बालाजी ने आठ टेस्ट, 30 वनडे और 5 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिध्त किया है.  उन्होंने टेस्ट में 27, वनडे में 34 और टी20 इंटरनेशनस में 10 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई.

पाकिस्तान में इमरान खान से ज्यादा मशहूर हो गए थे बालाजी
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा था कि उस दौरे में भले ही वीरेंद्र सहवाग के तिहरे शतक, राहुल द्रविड़ के दोहरे शतक और इरफान पठान की हैट्रिक सब पाकिस्‍तान में हुई लेकिन मेरे लिए पाकिस्‍तान में बालाजी की यादें सबसे ज्‍यादा ताजा हैं. ड्रेसिंग रूम में इरफान अपनी स्‍टोरी बता सकता है। केवल एक ही ऐसी चीज है जो उस दौरे पर मुझे याद रही थी वो है लक्ष्‍मीपति बालाजी. शायद उस दौरे पर वो पाकिस्‍तान में अपनी मुस्‍कान के दम पर इमरान खान से ज्‍यादा मशहूर हो गए थे.

IPL में हैट्रिक लेकर रचा था रचा  
लक्ष्मीपति बालाजी ने इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) की पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने साल 2008 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) की तरफ से खेलते हुए इतिहास रचा था. वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे. यह कारनामा उन्‍होंने मशहूर अदाकारा प्रिति जिंटा की टीम पंजाब किंग्‍स (PBKS) के खिलाफ किया था.

IPL में लिए 73 विकेट
बालाजी ने ऑलराउंडर इरफान पठान, पीयूष चावला और विक्रम राजवीर सिंह का लगातार तीन गेंदों में शिकार कर हैट्रिक विकेट लिया था.  पूर्व तेज गेंदबाज ने आईपीएल में तीन टीमों चेन्नई, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 73 मैचों में कुल 76 विकेट चटकाए हैं. रिटायरमेंट के बाद बालाजी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बॉलिंग कोच भी बने. 

Trending news