IND vs AUS: "कप्तानी जिम्मेदारी है, यह..... नहीं", पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह ने दिखाए कड़े तेवर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2524180

IND vs AUS: "कप्तानी जिम्मेदारी है, यह..... नहीं", पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह ने दिखाए कड़े तेवर

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 0-3 से मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए पहुंच गई है.  पांच मैंचों की इस सीरीज का आगाज पर्थ स्टेडियम में 22 नवंबर को होगा. सीरीज के शुरू होने से भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कड़े तेवर दिखाए हैं.

 

 

IND vs AUS: "कप्तानी जिम्मेदारी है, यह..... नहीं", पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह ने दिखाए कड़े तेवर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ( Border Gavaskar Trophy ) टेस्ट सीरीज का आगाज होने में महज कुछ ही घंटे बचे हैं. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) अपने दूसरे बच्चे के जन्म को लेकर पर्थ टेस्ट में नहीं खेलेंगे. ऐसे में उनकी जगह टीम की कमान तेज गेंदबाज और टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे. पर्थ टेस्ट को शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) ने कड़े तेवर दिखाए हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बुमराह ने साफ कहा कि उनकी टीम घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड से 0-3 से मिली हार का बोझ लेकर यहां नहीं आई है. प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने कहा, "मैं कप्तानी को एक पद के रूप में नहीं देखता हूं, लेकिन मुझे हमेशा जिम्मेदारी पसंद है. मुझे बचपन से ही मुश्किल और चुनौतीपूर्ण काम करना अच्छा लगता है."

क्या बुमराह भविष्य में संभालेंगे कप्तानी?
हाई प्रेशर वाली परिस्थितियों में शांत रहने की अपनी क्षमता के लिए माने जाने वाले बुमराह ने एक कप्तान होने के बारे में अपना नजरिया साझा किया और इस बात पर जोर दिया कि यह सिर्फ एक उपाधि के बजाय एक अहम जिम्मेदारी है. हालांकि, रोहित एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से मौजूद रहेंगे, लेकिन बुमराह ने फ्यूचर में नेतृत्व की भूमिका निभाने के बारे में अपनी इच्छा को लेकर साकारात्मक संकेत दिए.

बुमराह ने कहा, "मुझे खुद पर पूरा यकीन है, इसलिए मैं इसी के साथ चलता हूं और एक गेंदबाज के तौर पर आप हमेशा बहुत सारे प्लान बनाते हैं, आपको अच्छी तरह पता होता है कि क्या करना है और खेल के दौरान आपको क्या समायोजन बनाना है. मैं जितना हो सके सभी पहलुओं को देखूंगा. मैं इसे एक पद के रूप में नहीं देखता. मुझे जिम्मेदारी पसंद है. यह मेरे लिए एक चुनौती है."

रोहित--कोहली पर क्या बोले बुमराह?
बुमराह ने आगे टीम के  नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ( Virat Kohli ) के बारे में कहा कि दोनों ही बहुत सफल हैं और उन्होंने बहुत सारे नतीजे हासिल किए हैं. उन्होंने कहा, "आपको अपना रास्ता खुद तलाशना होगा. आप किसी की कॉपी नहीं कर सकते. रोहित शर्मा और विराट कोहली बहुत सफल हैं और उन्होंने बहुत सारे नतीजे दर्ज किए हैं. हालांकि, मेरा तरीका मैंने अपनी गेंदबाजी के मामले में कभी भी नकल-बुक प्लान का पालन नहीं किया है. मैंने कभी किसी मॉडल का पालन नहीं किया और मैं अपनी प्रवृत्ति के मुताबिक चलता हूं. मैंने हमेशा इसी तरह अपना क्रिकेट खेला है."

Trending news