Mohammad Nabi Resigns: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने कप्तानी छोड़ दी है. उन्होंने ये फैसला क्यों लिया है इसके बारे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ज़िक्र किया है.
Trending Photos
Mohammad Nabi Resigns: टी20 वर्ल्ड कप से अफगानिस्तान बाहर हो गई है. जिसके बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान क्रिकेट टी छोड़ दी है. नबी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है. उन्होने लिखा हमरा टी20 विश्व कप का सफर यहीं खत्म हो गया. टूर्नामेंट में हमारे फैंस और उम्मीदों के मुताबिक नतीजें नहीं रहे. नबी ने लिखा पिछले साल से हमारी टीम की वैसी तैयारी नहीं थी जैसा कोई कप्तान अपनी टीम के लिए चाहता है.
सोशल मीडिया पर जारी किए गए नोट्स में मोहम्मद नबी ने मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स के साथ अपने मतभेद को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने लिखा है कि काफी वक्त से टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स एक सोच के साथ आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. जिसकी वजह से टीम के संतुलन पर इसका प्रभाव पड़ा है. यही वजह है कि मैं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से इस्तीफे का ऐलान करता हूं.
मोहम्मद नबी ने आगे लिखा मैं अपना खेल आगे भी जारी रखूंगा. मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जो टीम को सपोर्ट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे. आपका ये प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है. आपको बता कप्तान नबी की मौजूदगी में टीम ने कुल 23 मैच खेले जिसमें से टीम ने 10 मैचों में जीत हासिल की. नबी को मोहम्मद राशिद के लिए कप्तान बनाया गया था.
एशिया कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन काफी उमदाह रहा था. टीम ने जिस तरह शुरूआत की थी उससे लोगों को उम्मीदें थी कि टीम टूर्नामेंट के आखिर तक पहुंचेगी. लेकिन सुपर फॉर में जाकर टीम कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई और तीन मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. आज अफगानिस्तान ने नबी की अगुहाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट्स से जीत लिया था. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 164 रन बनाए थे.