ऑस्ट्रेलियाई स्टार डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद लेंगे रिटायरमेंट !
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई स्टार डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद लेंगे रिटायरमेंट !

David Warner On T20I Retirement: वार्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 70 रनों की शानदार पारी खेली. इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने और अपने शानदार करियर को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर खत्म करने के लिए काफी उत्सुक हैं.

ऑस्ट्रेलियाई स्टार डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद लेंगे रिटायरमेंट !

David Warner On T20I Retirement: ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह दिया है. अब उन्होंने टी20 क्रिकेट से भी रिटायर्मेंट लेने का मन बना लिया है. दरअसल, वार्नर ने पुष्टि की है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 उनकी शानदार क्रिकेट सफर का समापन होगा.

वार्नर की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर कब्जा जमाया. कंगारू टीम ने खिताबी मुकाबले में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था. ये मुकाबला वार्नर का वनडे क्रिकेट का आखिरी मुकाबला था.  जबकि उन्होंने टेस्ट करियर को पाकिस्तान के खिलाफ विराम दिया था. पाकिस्तान के खिलाफ इस घरेलू सीरीज में वार्नर एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया था. इस तरह से उन्होंने टेस्ट करियर का शानदार समापन किया.

वार्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 70 रनों की शानदार पारी खेली. इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने और अपने शानदार करियर को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर खत्म करने के लिए काफी उत्सुक हैं.

वार्नर ने सिर्फ 36 गेंदों पर 70 रनों की तूफानी पारी खेलकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार अपने नाम किया. इस दौरान वॉर्नर ने कहा, "वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल करके खुशी हो रही है. बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था और आपको इसका भरपूर फायदा उठाना होगा. इस जीत से बहुत अच्छा और तरोताजा महसूस कर रहा हूं. मैं टी20 विश्व कप खेलना और वहीं अपने टी20 करियर को खत्म करना चाहता हूं."

वार्नर ने न्यूजीलैंड दौरे मेत आगामी चुनौतियों के लिए तैयारी करते हुए टीम के अंदर गति और एकता बनाए रखने के महत्व पर भी जोर दिया. वेस्टइंडीज के दमदार प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 11 रनों से जीत दर्ज की.

Trending news