BAN vs NZ Dream11 Prediction: बांग्लदेश और न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा और अहम मुकाबला होने वाला है. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.
Trending Photos
BAN vs NZ 3rd ODI Dream11 Prediction: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. वर्ल्ड कप से पहले दोनों के लिए ये अहम सीरीज है. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गई थी. जबकि न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में 86 रनों की जीत के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. वहीं मेजबान टीम इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी. सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला मंगलवार, 26 सितंबर को शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम ढाका में खेले जाना है. गौरतलब है कि पिछला दो मुकाबला भी इसी मैदान पर आयोजित की गई थी. इस मौके पर हम आपको बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड ड्रीम 11 टीम ( BAN vs NZ Dream 11 Ptrediction ), संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट बताने वाले हैं. आइये जानते हैं.
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड ड्रीम 11 प्रिडिक्शन (BAN vs NZ Dream11 Prediction )
विकेटकीपर: टॉम ब्लंडेल ( Tom Blundell )
बल्लेबाज: महमूदुल्लाह रियाद ( Mahmudullah Riyad ), नजमुल हुसैन शान्तो ( Najmul Hossain Shanto ), हेनरी निकोल्स ( Henry Nicholls ).
ऑलराउंडर: कोल मैककोन्ची ( Cole McConchie ), रचिन रवींद्र ( Rachindra Ravindra ), मेहदी हसन मिराज ( Mehidy Hasan Miraz )
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट ( Trent Boult ), तस्कीन अहमद ( Taskin Ahmed ), लॉकी फर्ग्यूसन ( Lockie Ferguson ), ईश सोढ़ी ( Ish Sodhi )
Choice 1: कप्तान: नजमुल हुसैन शान्तो ( Najmul Hossain Shanto ) | उप-कप्तान: रचिन रवींद्र ( Rachindra Ravindra ).
Choice 2: कप्तान: हेनरी निकोल्स ( Henry Nicholls ) | उप-कप्तान: मेहदी हसन मिराज ( Mehidy Hasan Miraz ).
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड पिच रिपोर्ट ( BAN vs NZ Pitch Report )
शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए बेहतर है. लेकिन स्पिन गेंदबजों को यहां पर हमेशा से ज्यादा एडवांटेज मिलता रहा है. यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी क्योंकि दूसरे इनिंग में ओस की वजह से गेंदबाजों को मुश्किल होती है.
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11 (BAN vs NZProbable Playing 11 )
बांग्लादेश संभावित प्लेइंग 11 ( Bangladesh Probable Playing 11 )
तौहीद हृदोय, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमूदुल्लाह रियाद, महेदी हसन, मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम.
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11 ( New Zealand Probable Playing 11 )
फिन एलन, चेड बोवेस, एचएम निकोल्स, विल यंग, रचिन रवींद्र, कोल मैककोन्ची, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन (कप्तान), काईल जैमिंसन.