BAN vs NZ Dream11 Prediction: पहले ODI में ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम 11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1880877

BAN vs NZ Dream11 Prediction: पहले ODI में ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम 11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

BAN vs NZ Dream11 Prediction: बांग्लदेश और न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का पहला मुकाबला होने वाला है. ये सीरीज बांग्लादेश  की मेजबानी में हो रही है. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.

 

BAN vs NZ Dream11 Prediction: पहले ODI में ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम 11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

BAN vs NZ Dream11 Prediction: ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 को शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. इस बार वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में हो रहा है. इस मेगा इवेंट को देखते हुए सभी टीमें आखिरी तैयारियों में जुट गई हैं. भारत 22 सितंबर से ऑलस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलगा. वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी बांग्लादेश की मेजबानी में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए पहुंच चुकी है. एशिया कप के अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को हराकर शानदार विदाई ली थी. हालांकि, शाकिब की कप्तानी में  बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. वहीं बांग्लादेश अपनी आखिरी जीत को बरकरार रखना चाहेगा. पहला वनडे मुकाबला 21 सितंबर को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा. इस मौके पर हम आपको बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड ड्रीम 11 टीम ( BAN vs NZ Dream11 Team ), पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 की जानकारी देने वाले हैं. तो आइये जानते हैं.

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड ड्रीम 11 प्रिडिक्शन (BAN vs NZ Dream11 Prediction)
विकेटकीपर:
लिट्टन दास ( Litton Das ).
बल्लेबाज: हेनरी निकोल्स ( Henry Nihols ), विल यंग ( Will Young ),  तौहीद हृदयो ( Towhid Hridoy ), फिन एलन ( Finn Allen ).
ऑलराउंडर: रचिन रवींद्र ( Rachindra Ravindra ),  महेंदी हसन ( mahendi Hassan ), सौम्या सरकार ( Soumya Sarkar ).
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट ( Trent Boult ), तंजीम हसन साकिब ( Tanzim Hasan Sakib ),  मुस्तफिजुर रहमान ( Mustafizur Rahman ).

कप्तान: रचिन रवींद्र ( Rachindra Ravindra ) | उप कप्तान : महेंदी हसन ( mahendi Hassan ).

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड पिच रिपोर्ट ( BAN vs NZ Pitch Report )
शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका की पिच स्पिनरों को लिए हमेशा मदद करती है. लेकिन आज के मैच में बादल छाए रहने की संभावना है, ऐसे में आज तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की भी उम्मीद है. यहां पहले टॅास जीतने वाली टीम बॅालिंग करना पसंद करेंगे, क्योंकि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण रहता है. 

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11 ( BAN vs NZ Probable Playing 11 )

बांग्लादेश संभावित प्लेइंग 11 ( Bangladesh Probable Playing 11 )
लिट्टन दास (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, तौहीद हृदयो, महमुदुल्लाह रियाद, नुरुल हसन, महेंदी हसन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, खालिद अहमद.

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11 ( New Zealand Probable Playing 11 )
फिन एलन, विल यंग, ​​टॉम ब्लंडल, हेनरी निकोल्स, चाड बोवेस, डेन क्लीवर, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन (कप्तान).

Trending news