DC vs CSK Match Preview: सुपर संडे का दूसरा मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में साढ़े सात बजे से शुरू होगा. आइए मैच से पहले जानते हैं कि कौन किस पर कितना भारी है.
Trending Photos
Delhi Capitals vs Chennai Super Kings Match Preview: सुपर संडे का दूसरा मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. वहीं, पहला मुकाबला गुजरात (GT) और हैदरबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है. आईपीएल 2024 सीजन में दोनों टीमों की पहली बार भिड़ंत होगी.चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक अपने दोनों मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हैं. वहीं ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम अपनी पहली जीत की तलाश में है. दिल्ली फिलहाल अंक तालिका में 9वें नंबर पर है.
CSK बनाम DC हेड-टू-हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का 13वां मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में साढ़े सात बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस सात बजे होगा. आइए मैच से पहले जानते हैं कि कौन किस पर भारी है.
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की हेड-टू-हेड की बात करें तों नए-नवेले ऋतुराज गायकवाड़ा की कप्तानी वाली चेन्नई टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है. आईपीएल में दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक 29 बार हो चुकी है, जिसमें चेन्नई ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, दिल्ली ने सिर्फ 10 मुकाबलों में चेन्नई को हराया है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज के मैच में चेन्नई सीजन में जीत का हैट्रिक पूरा कर सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टान स्टब्स, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे और खलील अहमद.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरियल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, समीर रिजवी, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे.