GT vs CSK Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2241082

GT vs CSK Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

GT vs CSK Dream 11 Prediction Match 59th: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 59वां मुकाबला GT और CSK के बीच 10 मई को खेला जाएगा. यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में शाम में 7:30 बजे से शुरू होगा. ऐसे में हम आपको पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं. 

 

GT vs CSK Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

GT vs CSK Dream 11 Prediction Match 59th:  आईपीएल 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होगी. मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगे. गुजरात टाइटंस ने इस बार  11 मैचों में से केवल 4 में जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 मैच खेलकर 6 में जीत हासिल की है.

इस मौके पर हम आपको गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स ड्रीम11 टीम ( GT vs CSK  Dream 11 Prediction Match 59th ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं.

जरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( GT vs CSK  Dream 11 Prediction Match 59th )
विकेटकीपर: 
रिद्धिमान साहा ( Riddhiman Saha ).
बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड  ( Ruturaj Gaikwad ), शुभमन गिल ( Shubhman Gill ), साई सुदर्शन ( Sai Sudershan ), डेविड मिलर ( David Miller ).
ऑलराउंडर:  राहुल तेवतिया ( Rahul Tewatia ), रवींद्र जड़ेजा ( Ravindra Jadeja ),  डेरियल मिचेल ( Dariel Mitchell ).
गेंदबाज: जोशुआ लिटिल ( Joshua Little ), राशिद खान ( Rashid Khan ), रिचर्ड ग्लीसन ( Richard Glisson ).

कप्तान: Choice 1:  ऋतुराज गायकवाड  ( Ruturaj Gaikwad )  |  उपकप्तान:  डेरियल मिचेल ( Dariel Mitchell ).
कप्तान: Choice 2:   शुभमन गिल ( Shubhman Gill )  |   उपकप्तान:  जोशुआ लिटिल ( Joshua Little ).

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट ( GT vs CSK Pitch Report )
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल मानी जाती है. हालांकि, पिछले कुछ मैचों के आंकड़े को देखे तो गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस ज्यादा बेहतर है.  इस मैदान पर बल्लेबाज़ टिकने के बाद अपनी पारी को बड़ी पारी में बदगल सरकती है. लेकिन यहां की बड़ी बाउंड्री गेंदबाज़ों को हमेशा खेल में बनाए रखता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करन पसंद करेगी.

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11 ( GT vs CSK Probable Playing 11 )

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग इलेवन ( Gujarat Titans Probable Playing 11 ) 

1. शुभमन गिल, 2. रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), 3. साई सुदर्शन, 4. राशिद खान, 5. राहुल तेवतिया, 6. नूर अहमद, 7. मोहित शर्मा, 8. जोशुआ लिटिल, 9. विजय शंकर, 10. शाहरुख खान, 11. डेविड मिलर.

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन ( Chennai Super Kings Probable Playing 11 )
1.ऋतुराज गायकवाड ( कप्तान), 2.अजिंक्य रहाणे, 3. रवींद्र जड़ेजा, 4.एमएस धोनी(विकेटकीपर), 5. मिचेल सैंटनर, 6. शार्दुल ठाकुर, 7. तुषार देशपांडे, 8. रिचर्ड ग्लीसन, 9.सिमरजीत सिंह, 10.डेरियल मिचेल, 11. शिवम दुबे

Trending news