IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को मोहाली में दी पटखनी, 6 विकेट से हराया
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2055403

IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को मोहाली में दी पटखनी, 6 विकेट से हराया

IND vs AFG: भारत ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने 3 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

 

IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को मोहाली में दी पटखनी, 6 विकेट से हराया

IND vs AFG Highlights: भारत ने टी20 सरीजी के पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी है. इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. भारत और अफगानिस्तान अब दूसरे मुकाबले में इंदौर में आमन सामने होंगे. 

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 159 रनों का लक्ष्य दिया. अफगान टीम के लिए सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी नबी ने खेली. वहीं, टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को आसानी प्राप्त कर लिया. भारत के लिए शिवम दुबे ने हरफनमौला प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. अफगानिस्तान के लिए ऑपनिंग करने आए विकेट कीपर रहमानुल्लाह गुरबाज और कप्तान इब्राहीम जादरान ने अच्छी शुरुआत की. लेकिन दोनों बल्लेबाज पारी को बड़ा करने में नाकाम रहे. गुरबाज ने 23 और जादरान ने 25 रनों का योगदान दिया. जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उमरजाई ने भी 29 रनों की छोटी पारी खेली.

हालांकि, इसके बाद टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. नबी ने सिर्फ 27 गेंदों का सामना कर 42 रन बनाए. जबकि नजिबुल्लाह जादरान ने 19 रन बनाए. वहीं, टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने लिए. जबकि शिवम दुबे को एक विकेट मिला.    

 लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही.ऑपनर रोहित शर्मा शून्य रन पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गया. लेकिन शुभमन गिल ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर पारी को कुछ देर तक चलाया. गिल ने 23 रन बनाकर मुजीब के शिकार हो गए, जबकि इसके बाद वर्मा भी 26 रन बनाकर अपना विकेट उमरजई को दे दिया.

वहीं, मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने ऊतरे शिवम दुबे और जितेश शर्मा ने पारी को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया. लेकिन इसी बीच जितेश मुजीब का शिकार हो गया. उन्होंने 31 रनों का योगदान दिया. हालांकि , दूसरी तरफ से शिवम दुबे तूफानी पारी खेलते रहे और टीम 17.3 ओवर में टीम को जीत दिलाई. दुबे ने 40 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 5 चौके शामिल हैं.        

 

Trending news