BGT 2024: पर्थ की तेज विकेट पर दोनों टीमों के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. पहले दिन का खेल खत्म होने तक दोनों पारियों में कुल 17 विकेट गिर गए, जो पिछले 72 साल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट गंवाकर 67 रन बना चुके हैं.
Trending Photos
IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के पांच मैचों की सबसे हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की सबसे तेज पिच पर पहले दिन का खेल काफी रोमांचक रहा है. दोनों ही टीमों की तरफ से गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की. लेकिन, खास बात यह है कि भारतीय तेज गेंदबाज पर्थ में अलग ही लय में नजर आए. पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम अगुआई जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस संभाल रहे हैं. ये पहला मौका है जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में दोनों टीमों की कप्तानी की जिम्मेदारी किसी तेज गेंदबाजों के हाथों में हो.
पर्थ टेस्ट में टॉस की बाजी टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह जीती और पहले बल्लेबाजी चुनी. लेकिन, बुमराह का ये कॉल पहली पारी में गलत साबित हो गया. भारती बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. पूरी टीम महज 49.4 में ही 150 रन पर ही सिमट गई. हालांकि, अपना पहले टेस्ट खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रनों की अहम पारी खेली. उनके अलावा विकेट कीपर ऋषभ पंत ने 37 रनों का योगदान दिया. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श को 2-2 सफलता मिली.
भारतीय गेंदबाजों के सामने नतमस्तक हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
अपने लक्ष्य को बचाने और मजबूत करने के लिए मैदान पर गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों एक कदम आगे रहे. टीम इंडिया के गेंदबाजों ऑस्ट्रेलियाई सूरमाओं को नाको चने चबवा दिए. 150 रनों की पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में दिन खेल खत्म होने तक 7 विकेट गंवा दिए थे और बोर्ड पर महज 67 रन ही लगा पाए.
भातीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को 38 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन भेज दिया था. जिसमें सबसे बड़ा योगदान टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह का रहा. बुमराह ने काफी घातक गेंदबाजी की और 10 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियान भेज दिया. उन्होंने ओपनर उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्विनी, दिग्ग बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और कंगारू कप्तान पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया. बुमराह के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट और हर्षित राणा ने 1 विकेट लिया.
72 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में दोनों टीमों के गेंदबाजों ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दोनों टीमों के गेंदबाजों ने मिलकर पहले दिन 17 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जो पिछले 72 साल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है. यानी 1952 के बाद ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने ऐसा कहर कभी नहीं बरपाया था.