IND vs AUS, CWC 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
Trending Photos
IND vs AUS, CWC 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. कप्तान कमिंस ने ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को प्लेइंग 11 में जगह दी है, जबकि गेंदबाजी की कमान मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड संभालेंगे. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने अंतिम ग्यारह में तीन स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है.
तेज गेंदबाजी की कमान बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज संभालेंगे. वहीं मीडिल ऑर्डर में बॉलिंग की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या संभालते हुए नज़र आएंगे. जबकि ऑपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह ईशान किशन को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया है.
कंगारू कप्तान कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. वहीं गिल के बारे में पूछने पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैनें इंतजार किया लेकिन वह सुबह तक पूरी तरह ठीक नहीं हुए, इसलिए उसे प्लेइंग से 11 बाहर करना पड़ा. बता दें कि शुभमन गिल को डेंगू हो गया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद इस मैच में वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे. वहीं भारतीय टीम जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी.
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार चेन्नई के मैदान में इसी साल मार्च में मैच खेला था, जिसमें स्पिनर एडम ज़म्पा ने जबरदस्त बॉलिंग की थी. उन्होंने 45 देकर 4 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैचमें भारत पर 21 रन से जीत हासिल की थी. वनडे के वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 4 बार हराया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैचों में भारत पर जीत दर्ज की है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
भारतीय प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा.