आज भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला. एशिया कप के इस मैच को पाकिस्तान ने अपने नाम कर लिया है. पाक ने 5 विकेट से बेहतरीन जीत हासिल की है. मैच काफी रोमांचक रहा. विराट कोहली के अर्धशतक के लेकर रिजवान की 71 रनों की बेहतरीन पारी को सबने इंज्वाए किया.
Trending Photos
Ind vs Pak Match: आज भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला. एशिया कप के इस मैच को पाकिस्तान ने अपने नाम कर लिया है. पाक ने 5 विकेट से बेहतरीन जीत हासिल की है. मैच काफी रोमांचक रहा. विराट कोहली के अर्धशतक के लेकर रिजवान की 71 रनों की बेहतरीन पारी को सबने इंज्वाए किया. इस मैच के बाद इंटरनेट पर कुछ मीम्स तेजी से वायरल हो रहे हैं.
भारत की बैटिंग लाइन की बात करें तो टीम ने कापी उमदाह परफोर्म किया. मैच की शुरूआत में केएल राहुल और रोहित शर्मा की बेहतरीन पार्टनरशिप देखने को मिली. रोहित शर्मा और केएल राहुल 28-28 रन बनाकर आउट हुए. जिसके बाद विराट कोहली ने एक बेहतरीन पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 60 रन बनाए.
Dravid in dressing room post match!#INDvsPAK #AsiaCupT20 #INDvPAK pic.twitter.com/ahcmFCDBYI
— The Lost Guy (@TheLostGuy_) September 4, 2022
वहीं बात करें भारत के बॉलिंग और फील्डिंग की तो वह काफी हद तक सही रही. 18वें में आसिफ का अर्शदीप के जरिए कैच छोड़ना टीम के लिए काफी नुकसानदेह साबित हुआ. इसके अलावा भी मैच के दौरान कई मिस फील्डिंग्स देखने को मिली. हार्दिक पंड्या के ओवर भी काफी महंगे साबित हुए. पांड्या ने 4 ओवरों में एक विकेट लेकर 44 रन दिए.
#INDvsPAK pic.twitter.com/20BLmYkPeO
— Abdesh Gurjar (@AbdeshGurjar5) September 4, 2022
पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी उमदाह रहा. रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रन मारे. जिसके बाद भारत के लिए मोहम्मद नवाज काफी घातक साबित हुए. उन्होंने 20 गेंदों में 41 रन जड़े. पाक का ओवर ऑल प्रदर्शन काफी उमदाह रहा है. कल एशिया कप का कोई मैच नहीं है. परसों यानी 7 अगस्त को भारत श्रीलंका से भिड़ने वाली है.
Rohit expression= whole india expression
#INDvsPAK #RohitSharma #Arshdeep pic.twitter.com/WJ43N5w2py— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 4, 2022
भुवनेश्वर कुमार- 4 ओवर, 40 रन, 1 विकेट
अर्शदीप सिंह- 3.5 ओवर, 27 रन, 1 विकेट
रवि बिश्नोई- 4 ओवर, 26 रन, 1 विकेट
हार्दिक पंड्या- 4 ओवर 44 रन, 1 विकेट
चलह- 4 ओवर, 43 रन, 1 विकेट