Indi vs SL ODI Match: भारत बनाम श्रीलंका मैच में रोहित शर्मा ने एक ऐसा फैसला लिया जिसकी जमकर तारीफ हो रहा है. कई विदेशी क्रिकेटर ने रोहित की काफी तारीफ की है. पढ़ें पूरी खबर
Trending Photos
Indi vs SL ODI Match: भारत और श्रीलंका के बीच बेहतरीन ओडीआई मैच देखने को मिला. भारत ने 67 रनों से इस मैच को जीतकर एक से बढ़त बना ली. गुवाहाटी में हुए इस मैच में रोहित का एक अलग अंदाज देखने को मिला. दरअसल उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया जिसकी काफी तारीफ हो रही है. कई इंटरनेशनल प्लेयर रोहित शर्मा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें भारत और श्रीलंका के बीच पहला ओडीआई 10 जनवरी को खेला जा रहा था. इसी दौरान “Mankad” रन आउट अपील की गई. अब यही रोहित ने एक ऐसा फैसला लिया जिससे वह मैच के हीरो बन गए.
आपको बता दें मोहम्मद शमी बॉलिंग कर रहे थे औक दसुन शनाका 98 पर खेल रहे थे. समी ने उन्हें नॉन स्ट्राइकर एंड पर आउट कर दिया. अब रोहित ने इस अपील को वापस लेने का फैसला किया. जिसकी वजह से शनाका ने अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. आपको बता दें शनाका ने नाबाद 88 गेंदों में 108 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के जड़े.
देखें वीडियो
— Bhupendra Singh Chauhan (@bhupen871129) January 11, 2023
श्रीलंका के पूर्व प्लेयर जय सूर्या ने ट्वीट करते हुए कहा- रोहित शर्मा की स्पोर्ट्समैनशिप ही आसली विजेचा है. उन्होंने रन आउट वापस ले लिया. वहीं पूर्व प्लेयर Angelo Mathews लिखते हैं. बहुत सारे कप्तान ऐसा नहीं करते हैं, आपको इस फैसले लिए बहुत बधाई.
— Sanath Jayasuriya (@Sanath07) January 10, 2023
— Angelo Mathews (@Angelo69Mathews) January 10, 2023
भारत-श्रीलंका मैत के बाद रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा मुझे नहीं पता शमी ने क्या किया. वह 98 पर बैटिंग कर रहा था. जिस तरह उसने बैटिंग की वह काबिले तारीफ है. हम उसे ऐसे नहीं जाने दे सकते थे. उसे बहुत-बहुत बधाई. उसने बेहतरीन खेला. जानकारी के लिए बता दें भारत और श्रीलंका का दूसरा ओडीआई 12 दिसंबर को खेला जाना है. इससे पहले टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया था.