Firts Test, IND VS WI: भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को सिर्फ 150 रन पर ही समेट दिया. अश्विन ने शानदार बॅालिंग करते हुए 5 विकेट झटके. जवाब में भारत ने बिना विकेट खोए 80 रन बना चुका है. जायसवाल ने नाबाद 40 रन बनाए हैं.
Trending Photos
IND VS WI: भारत के नए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के दौरान नाबाद 40 रन बनाकर डेब्यू मैच को अच्छी तरह से संभाला, और कप्तान रोहित शर्मा के साथ 80 रनों की साझेदारी की. वहीं स्टार स्पीनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि पहली बार प्रतिभा को देखा है, और शुरुआत जयसवाल को मिल गई है. ऑफ-स्पिनर अश्विन को युवा खिलाड़ी जायसवाल से बड़ी उम्मीदें हैं. अश्विन ने वेस्टइंडीज को चेतावनी देते हुए कहा कि शुरुआती बल्लेबाज यानी युवा बल्लेबाज जायसवाल कुछ विशेष पारियां खेलेंगे.
स्टार खिलाड़ी अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि “जायसवाल एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं, और बेहद प्रतिभाशाली हैं. मुझे उम्मीद है कि वह अपने करियर में बड़ा काम करेगा मुझे लगता है कि हम उनसे कुछ विशेष प्रदर्शन देखने जा रहे हैं.”
विटामिन-डी ज्यादा लेने से क्या होता है? जानें
जायसवाल का इस पर नज़र
जायसवाल रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए तेजी से रन बनाए और शुरू से ही वेस्टइंडीज के उपर दबदबा बनाए रखा. हालांकि जायसवाल शुरुआत में क्रीज पर थोड़े नर्वस दिखे रहे थे,लेकिन बाद में आक्रामक क्रिकेट खेलने से जयसवाल सहज दिखने लगे, वहीं युवा बल्लेबाज दूसरे दिन नजर अपने पदार्पण मैच में बड़ा स्कोर बनाने और भारत को बड़ी बढ़त दिलाने पर होगी.
अश्विन के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने
पहली पारी में अश्विन के पांच विकेट लेने के बाद वेस्टइंडीज सिर्फ 150 रन ही बना पाई. जिसके बाद भारत के युवा बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने में काफी मदद मिली, वहीं भारत की नजर बड़े स्कोर पर है. पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने जबरदस्त खेल खेला. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल रहा था लेकिन बाद पिच स्पीन के अनुकूल ढल गया,और स्पीन को बहुत मदद मिला.
वेस्टइंडीज के गेंदबाज की ये होगी कोशिश
स्पीनर अश्विन ने युवा जायसवाल के लिए एक शानदार मंच तैयार कर दिया है, 22 वर्षीय खिलाड़ी शुरुआत का फायदा उठाने और पहले शतक पर नजर रखने के लिए उत्सुक होंगे. वहीं वेस्टइंडीज के गेंदबाज दूसरे दिन जल्दी विकेट लेने की कोशिश करेंगे ताकि भारत को 300 से नीचे रोक सके.
ZEE SALAAM LIVE TV
>