Ind vs Pak Women: निदा अहमद ने खेली तूफानी पारी, 6 साल बाद भारत के खिलाफ जीता पाक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1384462

Ind vs Pak Women: निदा अहमद ने खेली तूफानी पारी, 6 साल बाद भारत के खिलाफ जीता पाक

India Vs Pakistan Women Asia Cup 2022: महिला एशिया कप 2022 में पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से हरा दिया है. पाकिस्तानी बल्लेबाज निदा अहमद ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए महज़ 37 गेंदों में 56 रन बनाए.

File PHOTO

India Vs Pakistan Womens: महिला एशिया कप 2022 में भारतीय टीम को पाकिस्तान से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान महिला टीम ने भारत को 13 रनों से हराया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 137 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 19.4 ओवरों में 124 रनों पर ढेर हो गई और 13 रनों से मुकाबला गंवा दिया. पाकिस्तान को भारत के खिलाफ यह जीत 

पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो सलामी जोड़ी को ज्यादा देर नहीं खेलने दिया. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान का पहले 26 रनों पर अमीन के तौर पर हासिल किया. वहीं दूसरा विकेट 33 रनों पर मुनीबा अली के तौर पर गिरा था. अमीन ने 11 और मुनीबा से 17 रन बनाए थे. हालांकि इसके बाद कप्तान मारूफ ने 32 और निदा डार ने नाबाद रहते हुए 56 रनों की बेहतरीन पारियां खेलीं. जिसकी बदौलत पाकिस्तान 137 रनों तक पहुंच पाया. 

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो दीप्ती शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए हैं. इसके बाद पूजा ने 2, रेनुका सिंह ने 1 विकेट हासिल किया है. 

वहीं भारतीय बल्लेबाजों में एक भी खिलाड़ी कोई खास परफॉर्मेंस नहीं कर पाया है. सलामी भारत को पहला झटका एस मेघना के रूप में 23 रनों पर पहला झटका लगा. उन्होंने 15 रन बनाए थे. इसके बाद स्मृति मंधाना ने 19 गेंदों में 17 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्स ने 8 गेंदों में 2, दयालन हेमलता ने 20 गेंदों में 22 रन बनाए. पूजा ने 5 रन, दीप्ती शर्मा ने 16, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12, रिचा घोष ने 26, राधा यादव ने 3, रेनुका सिंह ने 2 और राजेश्वरी ने 1 रन बनाया. 

पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने नशरा संधू ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए है. इसके बाद सादिया इकबाल ने 2, निदा डार ने 2, ऐमन अनवर ने 1, तूबा हसन ने 1 विकेट हासिल कर भारत को 124 रनों पर ही रोक लिया.

Trending news