India w vs Australia w: टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर के गेम में चार गेंद पहले ही कंगारू की पूरी टीम को 141 रनों पर आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 49 रन जोड़े.
Trending Photos
India w vs Australia w: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की T20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है. नवी मुंबई में मौजूद डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 17वें ओवर में इंडिया को मिली इस शानदार जीत में तेज गेंदबाज़ तितास साधु और दोनों ओपनर बल्लेबाज़ों शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की अहम भूमिका रही.
भारतीय तेज गेंदबाज तितास साधु ने पहले चार विकेट झटके, तो शेफाली वर्मा ने नाबाद 64 रन, और स्मृति मंधाना ने 54 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की इस सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 137 रन बनाए. 12वें ओवर में दोनों खिलाड़ियों ने एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 24 रन जोड़े. इनमें शेफाली वर्मा ने 13 रन और स्मृति ने 4 रन बनाए, वहीं सात रन अतिरिक्त रहे.
टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर के गेम में चार गेंद पहले ही कंगारू की पूरी टीम को 141 रनों पर आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 49 रन जोड़े. वहीं एलिस पेरी ने 27 रन बनाएं.
वहीं गेंदबाजी की बात कि जाए तो टीम इंडिया की 19 साल की तेज गेंदबाज तितास साधु ने अपने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर चार विकेट झटके. वहीं दीप्ति शर्मा और श्रेयांका पाटिल ने दो-दो विकेट लिए. इस सीरीज का अगला मैच 7 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा. लास्ट मैच भी इसी जगह 9 जनवरी को होगा.
भारत महिला टीम
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान),श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह, मन्नत कश्यप, कनिका हूजा, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि, यास्तिका भाटिया, सैका इशाक, तितास साधु
ऑस्ट्रेलिया की टीम
फोब लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान), एलिस पेरी, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट, ग्रेस हैरिस, हीथर ग्राहम, डार्सी ब्राउन, बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, जेस जोनासेन