IND vs PAK: भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे अरसे से प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने अपने दम पर कई बड़े मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है, लेकिन इसबार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव का आहम रोल होने वाला है. खासतौर पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में.
Trending Photos
IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव की भारतीय टीम में काफी देरी से एंट्री हुई. हालांकि, उन्होंने 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से करीब-करीब सभी टीमों के खिलाफ धमाका किया. यादव की एबी डिविलयर्स से मिलती जुलती बल्लेबाजी स्टाइल ने उन्हें काफी ख्याति दिलाई, देखते ही देखते वह सीमित ओवर के क्रिकेट में दूसरा मिस्टर 360 भी कहलाने लगे.
फैंस उन्हें सूर्यकुमार की जगह मिस्टर 360 के नाम से पुकारने लगे. इस प्रारूप में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन बना दिया और तब से उन्होंने यह स्थान बरकरार रखा है. अब न्यूयॉर्क में टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे हाई वोल्टेज मैच से पहले, सूर्यकुमार की साख पर सवाल उठाया गया है और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने उन्हें चुनौती दे दी है.
पाक के इस खिलाड़ी ने दी चुनौती
भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे अरसे से प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने अपने दम पर कई बड़े मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है, लेकिन इसबार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव का आहम रोल होने वाला है, क्योंकि वह क्रीज पर आते ही गेंदबाजों को अपने रडार पर लेते हैं और बाउंड्री की बौछार कर मैच को पलटने की क्षमता रखते हैं. यही कारण है कि सूर्यकुमार यादव पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. खास बात यह है कि सूर्यकुमार तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, ऐसे में पाकिस्तान की खतरनाक तेज आक्रमण के सामने टीम इंडिया उनपर काफी निर्भर करेगी.
इसी बीच, पाकिस्तान के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने उन्हें चुनौती पेश करते हुए कहा कि अगर सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज हैं तो पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाकर दिखाएं.
कामरान अकमल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी बड़े मंच पर और पाकिस्तान के खिलाफ बहु-राष्ट्रीय आयोजनों जैसे बड़े दबाव वाले खेलों में खुद को साबित करने में कामयाब रहे हैं, लेकिन अब बारी सूर्यकुमार की है."
उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने कई टीमों के खिलाफ खुद को साबित करने में भी सफल रहे हैं, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खुद को साबित नहीं किया है. T20I में नंबर 1 रैंक का बल्लेबाज बाबर आजम की टीम के खिलाफ रन बनाने में नाकाम रहा है."
पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का कैसा है प्रदर्शन?
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले तीन सालों में चार बार पाकिस्तान के खिलाफ खेला है. इस दौरान उन्होंने महज 57 रन ही बनाए हैं, जिसमें से उनकी कोई भी पारी 20 से ज्याजा रनों की नहीं है. अब देखना दिलचस्प यह होगा कि नसाऊ की सतह पर, जो तेज गेंदबजों के लिए काफी मददगार है वहां पर सूर्यकुमार पाक पेसर शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ खुद को साबित कर पाते है या नहीं.