Mike Procter: साउथ अफ्रीका के महान क्रिकेटर और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मैच रेफरी माइक प्रॉक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. आईसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक प्रॉक्टर की पत्नी मैरीना ने शनिवार की देर रात साउथ अफ्रीकी मीडिया के साथ ये जानकारी शेयर की.
Trending Photos
Mike Procter Death: साउथ अफ्रीका के महान क्रिकेटर माइक प्रॉक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. आईसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक प्रॉक्टर की पत्नी मैरीना ने शनिवार की देर रात साउथ अफ्रीकी मीडिया के साथ ये जानकारी शेयर की. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, माइक प्रॉक्टर कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे थे. एक सर्जरी के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें बचाने में डॉक्टर्स की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं. उनकी पत्नी मैरीना ने साउथ अफ्रीकी मीडिया को बताया कि सर्जरी के दौरान उन्हें एक परेशानी का सामना करना पड़ा और आईसीयू में रहने के दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट हो गया.
माइक प्रॉक्टर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मैच रेफरी के पैनल में भी रह चुके हैं. बता दें कि, इंटरनेशनल क्रिकेट से प्रतिबंधित होने से पहले 1970 में प्रॉक्टर ने साउथ अफ्रीका के लिए सात टेस्ट खेले थे. प्रॉक्टर को एक महान टेस्ट खिलाड़ी माना जाता है. उनके सात टेस्ट मैचों में से छह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की थी. अपने इंटरनेशनल करियर के खत्म होने से पहले सिर्फ 15.02 की औसत से 41 विकेट लिए थे.73 रन देकर 6 विकेट का उनका बेस्ट परफार्मेंस पोर्ट एलिजाबेथ में उनकी अंतिम उपस्थिति की दूसरी पारी में आया, इससे 323 रन की जीत हासिल हुई. प्रॉक्टर को बल्ले से अपनी ताकत दिखाने के लिए भी जाना जाता था. उन्होंने 1969/1970 में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराने में अहम रोल अदा किया था और साउथ अफ्रीका के लिए उनके योगदान को विजडन ने स्वीकार किया था.
1970 में उन्हें साल के बेस्ट क्रिकेटरों में से एक के रूप में नामित किया था. इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा प्रवेश के समय प्रॉक्टर साउथ अफ़्रीका के कोच थे. उन्होंने प्रोटियाज़ को 1992 क्रिकेट विश्व कप को सेमीफ़ाइनल तक पहुंचाया.बाद में उन्होंने 2002 और 2008 के बीच आईसीसी मैच रेफरी के तौर पर अपने खिदमात अंजाम दीं,जहां विवादों ने उनका पीछा किया. प्रॉक्टर ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स पर कथित तौर पर नस्लवादी टिप्पणी करने के लिए भारत के हरभजन सिंह पर तीन टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगा दिया था