Mohammad Nabi: एशिया के ग्रुप स्टेज मुकाबले में अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच कई नए रिकॅार्ड बने. श्रीलंका ने 4 अंको के साथ सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है, वहीं ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने क्रिकेट इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया है.
Trending Photos
Afghanistan: अफगान ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने मंगलवार को 5,000 इंटरनेशनल रन पूरे किए. ऐसा करने वाले वह पहले अफगानिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं. 38 साल के खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज मुकाबले के दौरान इस मुकाम को हासिल किया है. 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान टीम को सुपर-4 में क्वालीफाई करने के लिए 37.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल करना था. जिसमें ऑलराउंडर नबी ने 32 गेंदों में 65 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने छह चौके और पांच छक्के लगाए.
नबी ने 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. एकदिवसीय मैच के इतिहास में अफगानिस्तान के किसी खिलाड़ी का सबसे तेज अर्द्धशतक है. इससे पहेल मुजीब उर रहमान ने पाकिस्तान के खिलाफ 26 गेंदों में अर्धशतक बनाया था.
क्रिकेट करियर
259 इंटरनेशनल मैचों में नबी ने 99.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 24.56 की औसत से 5,011 रन बनाए हैं. उन्होंने कुल 238 पारियों में एक शतक और 21 अर्द्धशतक बनाए हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 116 रन है.
रचा नया कीर्तिमान
वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. नबी के बाद मोहम्मद शहजाद ने 156 मैचों में 4,811 रन और असगर अफगान ने 195 मैचों में 4,246 रन बनाए हैं. जबकि तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 5.50 की औसत से 33 रन बनाए हैं. नबी ने 109 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 22.25 की औसत से 1,825 रन बनाए हैं. जिसमें पांच अर्द्धशतक शामिल हैं.
एशिया कप की मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 50 ओवर में 291/8 रन बनाए. शुरूआत में पथुम निसांका ने 40 गेंदों में छह चौकों की मदद से 41 रन, दिमुथ करुणारत्ने ने 35 गेंदों में छह चौकों के साथ 32 रन और कुसल मेंडिस सबसे ज्यादा 84 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों के साथ 92 रन और फिर चैरिथ असलांका ने 43 गेंदों में 36 रन बनाए. जबकि गुलबदीन नायब ने जबदस्त बॅालिंग करते हुए 60 रन देकर 4 अहम विकेट झटके और स्पिनर राशिद खान ने 63 रन देकर 2 विकेट लिए.
292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरूआत बहुत ही खराब रही, ऑपनिंग बल्लेबजों ने फिर से निराश किया. लेकिन गुलबदीन नायब ने 16 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन, रहमत शाह 40 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन और कप्तानी पारी खेलते हुए हशमतुल्लाह शाहिदी ने 66 गेंदों में 59 रन बनाए. मोहम्मद नबी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 32 गेंदों में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 65 रनों की अहम पारी ने अफगानिस्तान को खेल में वापस ला दिया था.लेकिन आखिर में श्रीलंका ने दो रन से आफगानिस्तान पर जीत हासिल की.
श्रीलंका सुपर-4 में जगह की पक्की
इसी के साथ श्रीलंका दोनों मैच को जीतकर 4 अंकों के साथ सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है. जबकि दूसरे ग्रुप में भारत और पाकिस्तान डटे हुए हैं.