Trending Photos
Pak vs HK Asia Cup: पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच आज मुकाबला हुआ जो दस ओवरों में ही सिमट गया. पाकिस्तीन बॉलर्स के सामने हॉन्ग कॉन्ग के बल्लेबाज फेल हो गए. इस मैच में हार के बाद हॉन्ग कॉन्ग एशिया कप से बाहर हो गई है और अब पाकिस्तान परसों यानी इतवार के दिन भारत से मुकाबला करेगी.
आपको बता दें पाकिस्तान की ना सिर्फ गेंदबाजी बेहतरीन रही बल्कि बैटिंग ने भी जलवा दिखाया. 20 ओवरों में पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग के सामने 194 रनों का लक्षय खड़ा किया था. लेकिन हॉन्ग कॉन्ग बल्लेबाजी में बिलकुल फेल रहे. मात्र 38 रनों पर पूरी टीम सिमट गई. नसीम शाह ने हॉन्ग कॉन्ग का पहला विकेट लिया. जिसके बाद मानों विकटों की झड़ी ही लग गई.
#ACC #AsiaCup2022 #GetReadyForEpic pic.twitter.com/qddSHfqfTF
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 2, 2022
नसीम शाह- 2 विकेट
दहानी- 1 विकेट
शादाब खान- 4 विकेट
नवाज- 3 विकेट
मोहम्मद रिजवान ने टीम में सबसे ज्यादा 57 गेंदों में 78 रन बनाए. पाकिस्तान की शुरूआत धीमी हुई थी. लेकिन धीरे-धीरे पेस पकड़ी और फिर 193 रनों तक पहुंचा. पाकिस्तान ने पहले 10 ओवरों में 64 रन बनाए थे. आखरी तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के लगाकर स्कोर को 190 के पार ला दिया. हालांकि कप्तान बाबर इस बार भी कुच नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए.
फखर जमा ने 41 गेंदों में 53 रन बनाए. खुशदिल ने 15 गेंदों में 36 और रिजवान ने 57 गेंदों में 78 रन बनाए. पाकिस्तान ने स्कोर को आखिरी ओवर में तेजी से बढ़ाया. इन ओवरों में पाकिस्तान ने 15 गेंदों में 77 रन बनाए. इस ओवरों ने पाकिस्तान की धीमी शुरूआत ओवरकम कर दिया.