PAK W vs IRE W Live Streaming: आज पाकिस्तान आयरलैंड से भिड़ रहा है. लेकिन उसके लिए ये जंग आसान नहीं होगी. इससे पहले पाकिस्तान विमेन क्रिकेट टीम का मैच भारत से हुआ था. जिसके टीम इंडिया ने जीत लिया था.
Trending Photos
PAK W vs IRE W Live Streaming: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप जारी है. एक तरफ टीम इंडिया आज वेस्ट इंडीज से भिड़ रही है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान का मुकाबला आयरलैंड से होने जा रहा है. आपको बता दें इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था. इसमे भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिरकस्त दी थी. अब ये मैच पाक के लिए बेहद जरूरी बोने वाला है. अगर आंकड़ों की बात करें तो आयरलैंड पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है. आज हम आपको मैच से जुड़ी पूरी डिटेल देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं....
आपको जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन न्यूलैंड में खेला जाएगा.
पाकिस्तान और आयरलैंड (Pakistan vs Ireland Women match) के बीच मैच 15 फरवरी को होने जा रहा है.
पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच साढ़े 10 बजे शुरू होगा. वहीं 10 बजे टॉस किया जाएगा.
अगर आप पाकिस्तान बनाम आयरलैंड मैच मोबाइल फोन या लैपटॉप पर देखना चाहते हैं को आप इसे डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं.
पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकते हैं.
बिस्माह मारूफ (कप्तान), मुनीबा अली (विकेटकीपर), आइमन अनवर, नशरा संधू, सादिया इकबाल, सिदरा नवाज, ओमाइमा सोहेल, तुबा हसन, सदफ शमास, जवेरिया खान, निदा डार, सिदरा अमीन, आयशा नसीम, आलिया रियाज, फातिमा सना.
लौरा डेलानी (कप्तान), मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), एमी हंटर, अर्लीन केली, कारा मरे, जेन मैगुइरे, जॉर्जीना डेम्पसे, राहेल डेलाने, सोफी मैकमोहन, शौना कवनघ, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, लिआह पॉल.
इससे पहले भी आयरैंड पाकिस्तान का मुकाबला हो चुका है. हाल ही में आयरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेली थी. जिसमें आयरिश टीम ने पाक को उसी की सरजमी पर बुरी तरह हराया था. आयरलैंड की टीम ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया था. ऐसे में आयरलैंड पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देने वाली है. हालांकि ऐसा कहा जाता है कि टी20 फॉर्मेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है.