ICC World Cup 2023: पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच के दौरान नमाज अदा की. इस पर सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो गया है. लोगों का कहना है कि यह प्रोपेगेंडा है.
Trending Photos
ICC World Cup 2023: ICC वर्ल्ड कप के तहत नीदरलैंड और पाकिस्तान के दरमियान मैच के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो गया है. मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ. इस दौरान पाकिस्तान के विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान ने ग्राउंड पर ड्रिंक ब्रेक के दौरान नमाज अदा की. हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब रिजवान ने ग्राउंड पर ब्रेक के दौरान नमाज पढ़ा हो. उन्होंने इससे पहले भी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के तहत भारत के खिलाफ मैच के दौरान नमाज अदा की थी.
Mohammad Rizwan offered namaz during the #PAKvsNED match
He is here to play #CricketWorldCup2023 or propagate his religion ?@ICC @JayShah Religious activities should be prohibited on international tournament like this where players of other religion also taking part pic.twitter.com/moAgIvyxsc— Kartik Vikram (@iamkartikvikram) October 6, 2023
सोशल मीडिया पर आने लगे रिएक्शन
पाकिस्तानी क्रिकेटर की तरफ से हैदराबाद ग्राउंड पर नमाज अदा करने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने इल्जाम लगाया है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर क्रिकेट और मजहब को मिक्स कर रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि "मोहम्मद रिजवान क्रिकेट और धर्म को मिक्स करने से पीछे नहीं हटते हैं. जब उन्हें भारतीय देख रहे होते हैं, तो वह जानबूझकर ऐसा करते हैं. वह यहां क्रिकेट खेलने आए हैं या फिर अपने धर्म का प्रचार करने आए हैं?"
WATCH: Pakistan wicketkeeper Mohammad Rizwan offers namaz during drinks break of Pakistan vs Netherland's match.
He deliberately does this when there are Indians watching him.
Earlier also during T20 World Cup 2021, India vs Pakistan match: Mohammad Rizwan had offers ‘Namaz’… pic.twitter.com/QCpza5aBnO
— upuknews (@upuknews1) October 6, 2023
ग्राउंड को बना देंगे मस्जिद
एक दूसरे यूजर ने कहा कि "यह मोहम्मद रिजवान वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में नमाज नहीं अदा कर रहे हैं, यह वह वीडियो जिसे कुछ दिन के बाद दिखा कर कहा जाएगा कि यहां बहुत दिनों से नमाज अदा की जा रही है, इसलिए इस ग्राउंड को मस्जिद में बदलो."
मैच के दौरान बंद होनी ये चीजें
यूजर ने ICC और जय शाह को टैग करते हुए लिखा कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में जहां दूसरे धर्म के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हों वहां धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगा देनी चाहिए.