इलाज, खानपान और लाइफस्टाइल से ठीक किया कैंसर
नजवोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने दो सालों तक कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ी. अब उन्हें चिकित्सकीय रूप से कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बाद की जानकारी देते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया की कैंसर जैसे गंभीर बीमारी को भी इलाज, खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव कर ठीक किया जा सकता है.
4 कैंसर को दी मात
मार्च 2023 में सिद्धू ने पत्नी नवजोत कौर के कैंसर में खुद पोस्ट की थी. इस वक्त वे कैंसर के स्टेज 2 में थी. उन्हें मेटास्टेमिस हो गया था, जो रेयर कैंसर डिसीज है. इस कैंसर में कैंसर कोशिकाएं मेन ट्यूमर से अलग होकर शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल जाती है. इसके लिए उनकी ब्रेस्ट सर्जरी भी हुई. इसके इलाज के दौरान नवजोत कौर के सारे बाल चले गए थे. आज गर्व के साथ सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी ने स्टेज 4 कैंसर को मात दे दी है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर कहते थे कि 5% भी चांस नहीं है. मेटास्टेसिस स्किन में आ गया है. लेकिन उन्होंने रिसर्च की, इलाज के साथ डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव करके स्टेज 4 कैंसर को हराया.
कैंसर की लड़ाई में घरेलू उपायों का किया इस्तेमाल
नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया की उन्होंने कैंसर के इलाज के लिए एलोपैथी और आयुर्वेद का सहारा लिया. सिद्धू ने कहा लोग कहते हैं कैंसर के इलाज में करोड़ो रुपये खर्च होते हैं. लेकिन उन्होंने नीम की पत्तियों, कच्ची हल्दी, नींबू, सेब के सिरके को डाइट में शामिल करने कैंसर जैसे भयंकर बीमारी को मात दी.
कैसे किया लाइफस्टाइल में बदलाव?
खान-पान में बदलाव कर उन्होंने लाइफस्टाइल और खान-पान के समय का भी खास ध्यान रखा. सिद्धू बताते हैं कि उनकी पत्नी सूर्योदय से पहले शाम छह बजे साढ़े छह बजे तक खाना खा लेती थी. फिर दूसरे दीन सुबह 10 बजे नींबू पानी के साथ दिन की शुरुआत करते थी. इसके बाद आधे घंटे के बाद 10-12 नीम के पत्ते खाती थीं.