Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर ऋषभ पंत आज हादसे का शिकार हो गए हैं. उनकी मर्सिडीज गाड़ी दिल्ली से रुड़की जाते वक्त डिवाइडर से टकरा गई.
हादसा इतना भयानक था कि पंत को कई जगह चोटें आई हैं. डॉक्टरों का कहना है कि उनके सिर, पैर और पीठ में ज्यादा जख्म हैं. कुछ रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा जा रहा है कि पंत के पैर में फ्रैक्चर है.
ऋषभ पंत की गाड़ी का हादसा इतना भयानक था कि तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान रह गया है. उनकी गाड़ी बुरी तरह जली हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पंत की गाड़ी में डिवाइडर से टकराने के बाद आग लग गई थी. आग इतनी भयानक थी कि कार बुरी तरह जल गई.
कार की तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा जैसे कि गाड़ी काफी दिनों से किसी कबाड़खाने में पड़ी हुई थी. इसके अलावा काफी दूर तक डिवाइडर भी टूटा हुआ नजर आ रहा है. इन सभी तस्वीरों को देखकर लोगों का कहना है कि ऋषभ पंत मौत के मुंह से बाहर आए हैं.
पंत की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनकी पीठ बुरी तरह जख्मी है. इसके अलावा सिर पर भी चोट आई है. साथ ही कहा जा रहा है कि उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है.
अगर पंत के पैर में फ्रैक्चर होता है कि ये भारतीय टीम और उनके खुद के करियर के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. क्योंकि एक लंबे समय तक उन्हें बैड पर ही रहना होगा और आईपीएल का भी आगज़ होने वाला है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी यह फिक्र की बात है.
हालांकि तीन जनवरी से शुरू होने वाली श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले सीरीज़ से उन्हें पहले ही बाहर रखा गया है लेकिन भारत को 2023 में वर्ल्डकप और 2024 में टी-20 वर्ल्डकप खेलना है. ऐसे में ये हादसा उनके लिए काफी नुकसान वाला साबित हो सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़