India vs New Zealand Semifinal: वर्ल्ड कप के टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है. एक टिकट 40 हजार रुपये तक बेची जा रही है. ऐसे में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
India vs New Zealand Semifinal: वर्ल्ड कप 2023 के तहत इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच होने वाला है. इस मैच की टिकटों की कालाबाजारी करने के इल्जाम में एक 30 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए शख्स पर इल्जाम है कि उसने सेमीफाइनल मैच का टिकट चौदह गुना ज्यादा दाम में बेच रहा है. टिकट की असल कीमत 2500 रुपये थी, लेकिन इसे 40 हजार रुपये तक बेचा गया.
ब्लैक में बेच रहा टिकट
हिरासत में लिया गया शख्स मलाड का रहने वाला है और अपने घर से ही टिकट बेचने का व्यवसाय कर रहा था. पुलिस ने आकाश कोठारी नाम के शख्स को हिरासत में लिया. पुलिस को शक है कि वह टिकट ब्लैक करके बेच रहा था. इसलिए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कोठारी ने कहां से टिकट मंगाया था और कौन उसे टिकट दे रहा था.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन की एक टीम गठित की, जिसे ब्लैक में टिकट बेचे जाने की मामले की जांच करने के लिए कहा गया. पुलिस की टीम मलाड में पहुंची. पुलिस को जिस शख्स पर शक था, उसे गिरफ्तार कर लिया. टीम ने जांच में शख्स के पास कुछ मैसेज प्राप्त किए, जिसमें उसके खिलाफ कुछ दस्तावेज भी मिले हैं.
45 लाख में बेचे जा रहे टिकट
इससे पहले 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के दरमियान होने वाले मैच के लिए भी टिकट की कालाबाजारी की बात सामने आई थी. ट्विटर पर एक शख्स ने इल्जाम लगाया था कि एक टिकट की कीमत 45 लाख रुपये तक वसूली जा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वसुदेवन केएस नाम के यूजर ने स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा था कि "क्या हो रहा है? @Jayshah @BCCI विआगोगो वेबसाइट पर भारत-पाकिस्तान के दरमियान होने वाले मैच के टिकट 65 हजार से लेकर 45 लाख तक बिक रहे हैं. इन कॉर्पोरेशंस की तरफ से दिनदहाड़े डकैती की जा रही है."