Volcano in Indonesia: सबसे ज्यादा आबादी वाले देश इंडोनेशिया में एक ज्वालामुखी फट गया है. ज्वालामुखी फटने से 9 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले ज्वालामुखी फटने की चेतावनी दी गई थी.
Trending Photos
Volcano in Indonesia: इंडोनेशिया के फ्लोरेस द्वीप में ज्वालामुखी फटने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है. इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी. प्राधिकारियों ने पिछले हफ्ते हुए ज्वालामुखी विस्फोटों के बाद सोमवार को माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी के लिए खतरे का स्तर तथा जोखिम संभावित क्षेत्र का आकार बढ़ा दिया.
भयानक विस्फोट
देश की ज्वालामुखी विज्ञान एजेंसी ने ज्वालामुखी विस्फोट बढ़ने के साथ ही चेतावनी की हालत को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया है और निषिद्ध क्षेत्र के दायरे को सोमवार को आधी रात के बाद दोगुना से अधिक बढ़ाकर सात किलोमीटर (4.3 मील) कर दिया. ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से बृहस्पतिवार से रोजाना 2,000 मीटर (6,500 फुट) की ऊंचाई तक राख उठ रही है. माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी के एक अधिकारी फिरमान योसेफ ने बताया कि सोमवार को आधी रात के बाद हुए विस्फोट के कारण 2,000 मीटर ऊंचाई तक राख हवा में फैल गई और गर्म राख ने पास के एक गांव को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कैथोलिक नन के एक कॉन्वेंट सहित कई मकान जल गए और कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया: कुकिंग ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 9 की लोग जिंदा जले, चार घायल
फैक्ट्री में लगी आग
इससे एक दिन पहले इंडोनेशिया के सबसे बड़े शहर जकार्ता में बहुत बड़ा हादसा हुआ. यहां एक कुकिंग ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग में नौ लोगों के जिंदा जलने की खबर आई है. इस हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए. आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच भीषण आग पर काबू पा लिया है. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग इसी कंपनी के कर्माचारी थे.
इंडस्ट्रियल कैंपस में आग
इस घटना की जानकारी देते हुए इधम खालिद के मुताबिक, शुक्रवार को बेकासी शहर के एक इंडस्ट्रियल कैंपस में आग लग गई. खालिद बेकासी के आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण एजेंसी में पुनर्निर्माण और पुनर्वास यूनिट के चीफ हैं. खालिद ने शिन्हुआ समाचार को बताया कि आग में नौ लोगों की मौत हो गई और चार कर्मी घायल हो गए, उन्होंने बताया कि घायलों में ज्यादातर लोग फैक्ट्री के कर्मचारी थे. चौथा घायल व्यक्ति एक फायर फाइटर था.