Rohit Sharma इस एशिया कप तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1302459

Rohit Sharma इस एशिया कप तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड

Rohit Sharma Asia Cup 2022: इस बार का एशिया कप खास होने वाला है. एक तरफ जहां भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ होने वाला है वहीं दूसरे ओर रोहित शर्मा तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Rohit Sharma इस एशिया कप तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड

Rohit Sharma Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का आग़ाज होने वाला है. इस बार सीरीज यूएई में खेली जानी है. जिसके लिए टीम ने पूरी तैयारी कर ली है. रोहित शर्मा इस बार टीम की अगुवाई करते दिखाई देंगे. इस बार का एशिया कप काफी खास होने वाला है क्योंकि भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ है. इस मैच को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. आपको बता दें यह मैच रोहित शर्मा के लिए भी काफी अहम हो सकता है. क्योंकि इसम मैच में वह क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं.

रोहित शर्मा सचिन का तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड

आपको बता दें अगर रोहित शर्मा आने वाले टूर्नामेंट में 89 रन बनाते हैं तो वह एशिया कप के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. जान लें सचिन तेंदुलकर टूर्नामेंट के 23 मैच खेले जिसमें उनका औसत 51.10 का रहा और उन्होंने 971 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा ने 27 मैचों में 42.04 के औसत के साथ 883 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रोहित शर्मा को महज 89 रनों की जरूरत है.

विराट कोहली हैं काफी पीछे

आपको बता दें विराट कोहली रोहित से 117 और सचिन से 205 रन पीछे हैं. कोहली का टूर्नामेंट में काफी उमदाह परफोर्मेंस रहा है. उन्होंने 16 मुकाबलों में 63.83 औसत के साथ 766 रन बनाए हैं. आपको बता दें यह एशिया कप काफी इंट्रेस्टिंग हो सकता है.

जान लें भारतीय बल्लेबाजों के एशिया कप में रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर- 971
रोहित शर्मा- 883
विराट कोहली- 766
एमएस धोनी- 690

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड

श्रीलंका के सनथ जयसूर्या- 1220 रन
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा- 1075 रन

यह भी पढ़ें: Photos: एक्टर नहीं टेनिस प्लेयर बनना चाहते थे Aamir Khan, अब एक फिल्म का लेते हैं 60 करोड़

Trending news