Shubman Gill Double Century: शुभमन की विस्फोट पारी, डबल सेंचुरी जड़, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1534465

Shubman Gill Double Century: शुभमन की विस्फोट पारी, डबल सेंचुरी जड़, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

Shubman Gill Scored 200: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ओडीआई में शुभमन गिल्ल ने उमदा परफॉर्म करते हुए डबल सेंचुरी जड़ी है. जिसके बाद उन्होंने सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Shubman Gill Double Century: शुभमन की विस्फोट पारी, डबल सेंचुरी जड़, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

Ind vs NZ ODI: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में शुभमन गिल्ल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 145 गेंदों में डबल सेंचुरी जड़ी. शुभमन गिल्ल 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हो गए. आपको बता दें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ओडीआई में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने  का फैसला किया था. शुरूआती ऑर्डर में केवल शुभमन गिल्ल आखिरी तक टिके रहे और 50वें ओवर में आउट हो गए.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा स्कोर
इस विस्फोटक 208 रनों की पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 186 रन जड़े हैं. शुभमन गिल्ल ने अपनी इस पारी में 19 चौके और 9 छक्के जड़े.  उनकी बदौलत भारत 349 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई.

बने 200 जड़ने वाले पांचवे प्लेयर

आपको बता दें शुभमन गिल्ल पांचवे ऐसे भारतीय प्लेयर बन गए हैं जिन्होंने डबल सेंचुरी जड़ी है. इससे पहले ईशान किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. इसके अलावा रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और सहवाग डबल सेंचुरी लगा चुके हैं.

शुभमन गिल्ल ओडीआई रैंकिंग

क्रिकबज  के आंकड़ों के अनुसार शुभमन गिल्ल की ओडीआई रैंकिंग 26 है. उन्होंने अपना पहला ओडीआई डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में किया था. उस दौरान वह कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन इस बार की उनकी बैटिंग उनका अलग बेंचमार्क सेट कर दिया है. 

शुभमन गिल्ल के स्टैट्स

अगर शुभमन गिल्ल के स्टैट्स की बात करें तो उन्होंने 19 ओडीआईम मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 1102 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उनका ये हाईयेस्ट स्कोर था. इसके अलावा वह टी20 फॉर्मेट के 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 58 स्कोर किया है. अगर बात करें टेस्ट की तो वह 25 इनिंग्स खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 736 रन बनाए हैं और उनका हाइयेस्ट स्कोर 110 रहा है.

Trending news