T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगा भारत-पाक मुकाबला; देखें पूरा शेड्यूल
Advertisement

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगा भारत-पाक मुकाबला; देखें पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी-20  वर्ल्ड कप 2024 शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. भारत का इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ है.

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगा भारत-पाक मुकाबला; देखें पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी-20  वर्ल्ड कप 2024 शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. ये टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा. मेगा इवेंट में टोटल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. भारत का ग्रुप ए में पाकिस्तान समेत अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड से मुकाबला होगा.  वहीं, इस इवेंट का आगाज यानी ऑपनिंग मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा.  

टी-20 वर्ल्ड कप में इस बार टोटल 55 मैच खेले जाएंगे. सभी मुकाबले वेस्ट इंडीज और यूएसए में होंगे, जिसमें सिर्फ तीन मैचों की मेजबानी अमेरिका करेगी. वहीं, भारत का टी-20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ है. जबकि सबसे हाई वोल्टेज भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 9 जून को होगा. इसके अलावा टीम इंडिया की भिड़ंत 12 जून को यूएसए और 15 जून को कनाडा से होंगी.

वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज में ही खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच गुयाना में 26 जून को खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला त्रिनिदाद में 27 जून को होगा. वहीं, फाइनल यानी खिताबी मुकाबला 29 जून को बाराबडोस में खेला जाएगा. 

लीग स्टेज के मैच 1-18 जून तक खेले जाएंगे. जबकि सुपर 8 के मुकाबले 19 से 24 जून तक होंगे. वहीं, सेमीफाइनल मैच  26 और 27 जून को और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. 

ऐसे हैं ग्रुप
ग्रुप-ए: भारत,पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका. 
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान.
ग्रुप-सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, यूगांडा,पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप-डी:  साउथ अफ्रीका के साथ श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल.

 

Trending news