T20 World Cup में बड़ा 'खेला', दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज वर्ल्डकप से हुई बाहर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1404792

T20 World Cup में बड़ा 'खेला', दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज वर्ल्डकप से हुई बाहर

ICC T20 World Cup: टी-20 वर्ल्डकप से वेस्टइंडीज बाहर हो गई है. अपनी आखिरी उम्मीदें लेकर वेस्टइंडीज आज आयरलैंड के साथ मुकाबला खेल रही थी. जिसमें आयरलैंड ने 9 विकेट से हरा दिया है. 

File PHOTO

West Indies: टी-20 वर्ल्डकप 2022 में बड़ा खेला हो गया है. दरअसल वेस्टइंडीज इस साल सुपर-12 में जगह बनाने में नाकाम साबित हुई. सबसे ज्यादा दो बार टी-20 वर्ल्डकप का खिताब जीतने वाली वेस्ट इंडीज को आयरलैंड ने करारी शिकस्त दे दी है. आयरलैंड ने विंडीज को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है. वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और आयरलैंड को 147 रनों का टार्गेट दिया था. जिसके जवाब में आयरलैंड ने 17.3 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 150 रन बना दिए. 

ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई विश्व विजेता टीम मेन राउंड में नहीं पहुंची है. वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. आयरलैंड को एक बेहद कमजोर टीम समझा जाता है. वहीं उसका 2 बार विश्व विजेता टीम को हराकर सुपर-12 में पहुंचना आसान नहीं है. आईसीसी की रेंकिंग लिस्ट में आयरलैंड 12वें स्थान पर है और वेस्टइंडीज 7वें पर.

विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला तो ले लिया लेकिन कोई खास स्कोर नहीं खड़ा कर पाई. वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के सामने सिर्फ 146 रन बनाए. जिसमें सबसे बड़ी पारी ब्रेंडन किंग ने खेली. उन्होंने 48 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेली. इनके अलावा सलामी बल्लेबाज जे चार्ल्स ने 18 गेंदों में 24 रन बनाए. कोई भी बल्लेबाज ऐसी परफॉर्मेंस नहीं दे पाया जिसकी तारीफ की जा सके. धमाकेदार बल्लेबाज एविन लुईस 18 गेंदों में 13 रन बनाए. कप्तान पूरन भी फ्लॉप रहे उन्होंने 11 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही बनाए. आयरलैंड के लेग स्पिनर डेलानी ने 4 ओवर में महज 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.

वेस्टइंडीज के पांच विकेट पर 146 रन के जवाब में आयरलैंड ने 15 गेंद बाकी रहते एक विकेट पर 150 रन बना लिये. स्टर्लिंग ने पहले विकेट के लिये कप्तान एंडी बालबर्नी (37) के साथ 73 रन की साझेदारी की. इसके बाद लोरकान टकर के साथ 77 रन की अटूट साझेदारी भी की. टकर ने नाबाद 45 रन बनाये. 

Trending news