विराट कोहली ने लिया टी20 वर्ल्ड कप से संन्यास कहा- "हारते तब भी ऐसा ही करते"
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2314245

विराट कोहली ने लिया टी20 वर्ल्ड कप से संन्यास कहा- "हारते तब भी ऐसा ही करते"

Virat Kohli Retirement: भारत के बेहतरीन बल्लेबाज विराटो कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से संन्यास ले लिया है. उन्होंने कहा है कि अब नई पीढ़ी के बागडोर संभालने का वक्त आ गया है.

विराट कोहली ने लिया टी20 वर्ल्ड कप से संन्यास कहा- "हारते तब भी ऐसा ही करते"

Virat Kohli Retirement: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने भारत को दूसरा टी20 विश्व कप दिलाने में अहम किरदार निभाया है. इसके बाद उन्होंने यह कहकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया कि अब नयी पीढ़ी के बागडोर संभालने का समय है. कोहली ने 59 गेंद में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 76 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका पर फाइनल में सात रन से मिली जीत में प्लेयर आफ द मैच रहे.

आखिरी टी20 मैच था
पुरस्कार लेने के बाद विराट कोहली ने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था. उन्होंने कहा, "यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप है. हम इसे जीतना चाहते थे. यह अद्भुत खेल है. जब हम बल्लेबाजी करने उतरे तो मैं रोहित से कह रहा था कि एक दिन आपको ऐसा लगता है कि आप रन नहीं बना पा रहे और ऐसा होता है. ईश्वर महान है." उन्होंने कहा "मैं कृतज्ञता से सिर झुकाता हूं. मैं शुक्रगुजार हूं कि जिस दिन सबसे ज्यादा जरूरी था, मैं टीम के लिए योगदान दे सका." 

नई पीढ़ी संभाले बागडोर
कोहली ने कहा "अब अगली पीढ़ी के बागडोर संभालने का समय है. अगला टी20 विश्व कप दो साल बाद है. भारत में कुछ शानदार खिलाड़ी हैं और टी20 प्रारूप में वह टीम को आगे ले जायेंगे और उसी तरह से शानदार प्रदर्शन करेंगे जैसे IPL में करते देखा है." उन्होंने कहा "मुझे इसमें कोई शक नहीं कि वे देश का परचम लहरायेंगे और यहां से टीम को आगे ले जायेंगे." भारत के लिए 125 टी20 मैचों में कोहली ने 48.69 की औसत से 4188 रन बनाये हैं. उन्होंने एकमात्र शतक अफगानिस्तान के खिलाफ सितंबर 2022 में लगाया था.

हारने पर भी लेते संन्यास
कोहली ने आज की पारी के बारे में कहा "यह अभी नहीं तो कभी नहीं वाली स्थिति थी. यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था. आखिरी टी20 विश्व कप भी. हम आईसीसी टूर्नामेंट जीतना चाहते थे." यह पूछने पर कि क्या वह इस प्रारूप से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर रहे हैं, उन्होंने कहा "बिल्कुल. यह कोई राज नहीं था. अगर हम हार भी जाते तो भी मैं ऐसा ही करता." उन्होंने कहा "हमने ICC टूर्नामेंट जीतने के लिए लंबा इंतजार किया है. मैं अकेला नहीं था. रोहित को देखो जिसने नौ टी20 विश्व कप खेले हैं. मेरा यह छठा था. वह इस जीत का हकदार था."

आत्मविश्वास की कमी
कोहली ने स्वीकार किया कि ग्रुप चरण और सुपर आठ में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण उनमें आत्मविश्वास की कमी आ गई थी. उन्होंने कहा "यह बताना मुश्किल है. इस मैच के बाद मुझे कैसा लग रहा है. मुझे पता है कि क्या हालात थे. पिछले कुछ मैचों में इतना आत्मविश्वास नहीं था और अच्छा नहीं लग रहा था. लेकिन जब ईश्वर की कृपा होती है, तो वह ऐसे रास्ते बताते हैं जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते."

Trending news