ENG vs NZ Head To Head: इतनी बार भिड़ चुकी हैं दोनों टीमें, जानें मैच को लेकर क्या कहते हैं आंकड़े?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1900987

ENG vs NZ Head To Head: इतनी बार भिड़ चुकी हैं दोनों टीमें, जानें मैच को लेकर क्या कहते हैं आंकड़े?

World Cup 2023: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला जाना है. ये मुकाबला अहमदाबाद में होगा. ऐसे हम आपके लिए लेकर आए हैं दोनों टीमों के बीच 50 सालों का वनडे रिकॅार्ड, जो आपको बताएगा कौन किस पर कितना भारी है?  

ENG vs NZ Head To Head: इतनी बार भिड़ चुकी हैं दोनों टीमें, जानें मैच को लेकर क्या कहते हैं आंकड़े?

ENG vs NZ Head To Head: ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का लंबे वक्त का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. क्रिकेट महाकुंभ का इंतजार कर रहे दर्शकों में काफी उत्साह है. भारत की मेजबानी में ये टूर्नामेंट 5अक्टूबर से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों पास काफी आक्रमक बल्लेबाज हैं, दोनों टीमें ने वॅार्म-अप मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था. हालंकि, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पिछले महीने चार मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने ये सीरीज 3-1 से जीता था. ऐसे में वर्ल्ड कप के मैच से पहले दोनों टीमों के हेड-टू हेड पर नजर डालते हैं. 

वनडे में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच 50 सालों में कुल 95 वनडे मैच खेले गए हैं,  जिसमें इंग्लैंड ने 45 मैचों में जीत हासिल की है जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने 44 मैच जीते हैं. वहीं चार मैच का कोई नतीजा नहीं आया और एक मैच टाई रहा.   

वर्ल्ड कप में आमने-सामने
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमें आपस में 10 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें दोनों टीम  5-5 मुकबाले जीतकर बराबरी पर हैं. वहीं भारत में दोनों देशों ने सिर्फ एक मुकबाले खेले हैं,जिसमें न्यूजीलैंड एक जीत के साथ आगे है.     

इंग्लैंड संभावित प्लेइंग 11 ( England Probable Palying 11 )
डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, रीस टॉपले, मार्क वुड, आदिल राशिद.

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11 ( New Zealand Probable Palying 11 )
डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), विल यंग, ​​मार्क चैपमैन, डेरिल-मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर और कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट

 

Trending news