AAP MLA Naresh Balyan Arrested: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
AAP MLA Naresh Balyan: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में बाल्यान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच बातचीत की एक ऑडियो क्लिप सामने आई है. विदेश में बैठा गैंगस्टर नंदू और आप नेता के बीच बातचीत में कथित तौर पर व्यापारियों से फिरौती वसूलने की योजना पर चर्चा हुई थी. इस ऑडियो क्लिप की जांच के बीच ही बाल्यान की गिरफ्तारी हुई. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच और विधायक से पूछताछ कर रही है. अफसरों के मुताबिक, पुलिस यह जांच यह कर रही है कि इस जबरन वसूली के नेटवर्क में कितने और कौन-कौन शामिल हैं.
गिरफ्तारी पर सांसद संजय सिंह ने क्या कहा?
आप नेता की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सियासत गरमा गई है. आम आदमी पार्टी को एक बार फिर विवादों आ गई है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है. राज्यसभा सांसद व पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह ने कहा इस गिरफ्तारी को लेकर कहा कि बीजेपी ने नकली ऑडियो क्लिप के खिलाफ कोर्ट के स्टे के बावजूद गिरफ्तारी की, जो भाजपा की हताशा है.
कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ?
दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू अपराध की दुनिया में बड़ा नाम है. उसके ऊपर 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज, जिसमें मर्डर, डकैती, वसूली समेता कई गंभीर मामले शामिल हैं. अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले नंदू के खिलाफ 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. नंदू कई हाई-प्रोफाइल क्राइम का मास्टरमाइंड भी रहा है. हरियाणा के बल्लू पहलवान, नफे सिंह और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्याएं कराने भी वो शामिल हैं. माना जा रहा है कि वो फिलहाल देश से बाहर लंदन में छिपा हुआ है.
नंदू ने तिहाड़ जेल में कई गैंगस्टरों से किया गठजोड़
रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल सांगवान जब तिहाड़ जेल में बंद था तो उस वक्त उन्होंने कई गैंगस्टरों से गठजोड़ तो किया ही लेकिन कई गैंगस्टरों ने उनकी दुश्मनी भी हो गई. इतना ही नहीं नंदू गैंग को नीरज बवानिया और मंजीत महल जैसे गैंग का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है. कहा जा रहा है कि बाल्यान की गिरफ्तारी और आगे की जांच से इस मामले में कई और नए और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.