Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2508801

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में 'UP STF' को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार

Baba Siddiqui Murder Case Update: 66 साल के बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके बेटे और विधायक के जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर 12 अक्तूबर की रात को तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में 'UP STF' को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार

Baba Siddiqui Murder Case Update: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में यूपी (STF) और मुंबई अपराध शाखा की संयुक्‍त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी शिवकुमार को बहराइच से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी होने के बाद यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था और STF हेड) अमिताभ यश ने कहा कि बाबा सिद्दीकी हत्‍याकांड में शूटर शिवकुमार को एसटीएफ उत्तर प्रदेश व मुंबई अपराध शाखा की संयुक्त कार्यवाही में आज बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया गया है.

यूपी STF हेड ने क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा कि मुख्य आरोपी शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था. शिवकुमार को शरण देने और नेपाल भागने में मदद करने के मुल्जिम में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. इस बीच, मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि उन्होंने सिद्दीकी की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश से शूटर और दो दूसरे को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों को मुंबई लाया जा रहा है.

Add Zee News as a Preferred Source

क्या है पूरा मामला
दरअसल, 66 साल के बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके बेटे और विधायक के जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर 12 अक्तूबर की रात को तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. गोली लगने के बाद बाबा सिद्दीकी को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बहराइच के रहने वाला है मुख्य आरोपी
इस घटना के बाद बहराइच की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने 13 अक्टूबर को बताया था कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जिन आरोपियों के नाम सामने आए हैं, उनमें से दो आरोपी धर्मराज कश्यप (19) व शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम (20) बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा गांव के रहने वाले हैं.

 

About the Author
author img
Tauseef Alam

तौसीफ आलम पिछले चार सालों से पत्रकारिता के पेशे में हैं. उन्होंने देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. Amar Ujala,Times Now...और पढ़ें

TAGS

Trending news