दिल्ली: चाकू से घोंपकर कर मां-बाप और बेटी की हत्या..., नेब सराय में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2543018

दिल्ली: चाकू से घोंपकर कर मां-बाप और बेटी की हत्या..., नेब सराय में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप

Neb Sarai Triple Mureder: दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में घर में सो रहे तीन लोगों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जिसमें माता-पिता और उनकी की एक 23 साल की बेटी शामिल हैं. पुलिस मौके पर मौजूद है और टहलने गए बेटे से पूछताछ कर रही है.  

दिल्ली: चाकू से घोंपकर कर मां-बाप और बेटी की हत्या..., नेब सराय में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप

Delhi Triple Murder: दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया है. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. पुलिस को बुधवार सुबह एक अधेड़ उम्र का जोड़ा और उनकी बेटी की लाश उनके घर के अंदर से मिली है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया उस वक्त उनका बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया था. बेटा जब वापस सुबह की सैर वापस लौटा तो देखा कि तीनों की हत्या हो चुकी थी. इसके बाद बेटा ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम इस घटना की जांच कर रही है और बेटे से पूछताछ कर रही है.

पुलिस को बेटे ने बताया कि वह सुबह टहलने के लिए गया था. घर वापस लौटा तो पिता राजेश (55), मां कोमल (47) और बहन कविता (23) तीनों के घर में खून से लथपथ थे. पुलिस  ने बताया कि तीनों की चाकू से घोंपकर हत्या की गई है. 

राजेश के थे रहने वाले
पुलिस ने बताया कि राजेश मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे वे पिछले कई साल से दिल्ली में अपने परिवार के साथ रह रहे थे. राजेश का घर नेब सराय इलाके के देवली गांव में है. पुलिस पड़ोस के लोगों से जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने बताया, "दंपति के बेटे ने हमें घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है."

Trending news